view all

Highlights, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्कोर, 2nd ODI at Adelaide: धोनी ने दिलाई भारत को छह विकेट से जीत, सीरीज में बराबरी की

LIVE, Cricket score, IND vs AUS, 2nd ODI at Adelaide शॉन मार्श के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे नौ विकेट पर 298 रन

FP Staff

Australia vs India (ODI)

Australia 298/9 (50.0)R/R: 5.96
India 299/4 (49.2)R/R: 6.06
17:02 (IST)

अपने घर में खेल रही कोई भी टीम पहले खेलते हुए 298 रन बनाकर खुद को सुखद स्थिति में महसूस करती. ऑस्ट्रेलिया भी कोई अपवाद नहीं हो सकती. उसने एडिलेड ओवल मैदान पर सिडनी से ज्यादा रन बनाए होंगे तो वो सीरीज यहीं पर खत्म करने की सोचने लगी होगी. लेकिन हार के साथ शुरुआत करने से आहत भारत जख्मी शेर की तरह झपटने को तैयार बैठा था. लेकिन पहले भारतीय कप्तान की 104 रन का पारी और फिर महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 55 रन की मैच विजयी पारी और उनकी दिनेश कार्तिक (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट पर 75 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 299 रन बनाकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

16:51 (IST)

16:50 (IST)

16:48 (IST)

16:46 (IST)

जेसन बेहरेनडोर्फ की पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना ट्रेडमार्क छक्का लगाया और स्कोर बराबर कर दिया. अगली गेंद पर सिंगल लेकर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. शानदार जीत भारत की. भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली

16:43 (IST)

दिनेश कार्तिक ने मार्कस स्टोइनिस (48.5 ओवर) पर तीन रन भाग कर ले लिए, धोनी तकलीफ के बाद भी ने रन लेने में कोई कोताही नहीं की. ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. छह गेंदों पर सात रन चाहिए

16:40 (IST)

मार्कस स्टोइनिस के 49वें ओवर में दिनेश कार्तिक उनका सामना कर रहे हैं. चौथी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आए और सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए

16:38 (IST)

48 ओवर के खेल के बाद महेंद्र सिंह धोनी को कुछ परेशानी हो गई थी. वह ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे लेकिन फिर भी वह खेलने के लिए डटे रहे.

16:35 (IST)

जेसन बेहरेनडोर्फ कर रहे हैं 48वां ओवर. एक-एक रन के लिए संघर्ष हो रहा है. पांचवीं गेंद पर धोनी ने भाग कर तीन रन ले लिए. इस ओवर में नौ रन बने. 12 गेंदों पर 16 रन की दरकार है

16:30 (IST)

भारत को 18 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं

16:29 (IST)

दिनेश कार्तिक ने मार्कस स्टोइनिस (46.4 ओवर) पर चौका लगाया. इसी की जरूरत है

16:25 (IST)

भारत को अब 24 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं

16:24 (IST)

दिनेश कार्तिक ने जाए रिचर्डसन (45.4 ओवर) पर स्क्वायर लेग पर चौका लगाया. उन्होंने ट्राई तो छक्के के लिए किया था

16:22 (IST)

45 ओवर के बाद स्कोर- भारत- चार विकेट के नुकसान के 255 रन (महेंद्र सिंह धोनी 37, दिनेश कार्तिक 01). भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में  44 रन बनाने होंगे

16:20 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने नैथन लायन (44.4 ओवर) पर छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए. भारत को जीत दिलाने का दारोमदार अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज के कंधों पर है

16:18 (IST)

दिनेश कार्तिक आए हैं विराट कोहली के स्थान पर

16:15 (IST)

16:14 (IST)

विराट कोहली पवेलियन लौटे, उम्मीदें भी टूट गई हैं. कोहली ने 112 गेंदों रक 104 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 242 रन पर गिरा. धोनी 25 रन बनाकर क्रीज पर थे. भारत को उस समय 38 गेंदों पर 57 रन चाहिए थे. जाए रिचर्डसन ने उनको ग्लेन मैक्सवेल से लपकवा दिया

16:04 (IST)

16:04 (IST)

16:04 (IST)

16:03 (IST)

16:03 (IST)

16:00 (IST)

विराट कोहली ने लगाया वनडे में 39वां शतक. कोहली ने 42.1 ओवर में पीटर सिडल पर सिंगल लेकर ये मुकाम हासिल किया. कोहली ने इसके लिए 108 गेंदों का सामना किया और दो छक्के और पांच चौके लगाए. 

15:56 (IST)

विराट कोहली 97 रन पर खेल रहे हैं. वह एक और माइल स्टोन के करीब हैं. देखते हैं भारतीय कप्तान कितनी जल्दी इस उपलब्धि के करीब पहुंच जाते हैं

15:53 (IST)

पीटर सिडल की गेंद पर जेसन बेहरेनडोर्फ महेंद्र सिंह धोनी का मुश्किल कैच नहीं लपक सके. वह भागकर शॉट वाली जगह पर आए लेकिन गेंद उनके थोड़ा आगे गिरी. ये मुश्किल कैच था. धोनी खुद को भाग्यशाली मान रहे होंगे

15:50 (IST)

40 ओवर के बाद स्कोर- भारत- तीन विकेट के नुकसान के 216 रन (विराट कोहली 95, महेंद्र सिंह धोनी 12). भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में  83 रन बनाने होंगे

15:41 (IST)

विराट कोहली ने मार्कस स्टोइनिस (37.6 ओवर) पर पंजे के बल खड़े होकर पाइंट में चौका लगाया. वह जानते हैं कि ज्यादा रन रह गए तो मेजबान गेंदबाज बाद के बल्लेबाजों को सफल नहीं होने देंगे

15:34 (IST)

विराट कोहली रंग में आ गए हैं. उन्होंने नैथन लायन पर साइटसक्रीन के पास छक्का लगाया. उसके बाद कोहली ने दो डबल लिए. जिससे भारत 200 रन बनाने में सफल रहा

15:27 (IST)

35 ओवर के बाद स्कोर- भारत- तीन विकेट के नुकसान के 187 रन (विराट कोहली 74, महेंद्र सिंह धोनी 06). भारत को जीत के लिए 90 गेंदों में 112 रन बनाने होंगे

The second India vs Australia ODI is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the second ODI between Australia and India.

लेटेस्ट अपडेट : अपने घर में खेल रही कोई भी टीम पहले खेलते हुए 298 रन बनाकर खुद को सुखद स्थिति में महसूस करती. ऑस्ट्रेलिया भी कोई अपवाद नहीं हो सकती. उसने एडिलेड ओवल मैदान पर सिडनी से ज्यादा रन बनाए होंगे तो वो सीरीज यहीं पर खत्म करने की सोचने लगी होगी. लेकिन हार के साथ शुरुआत करने से आहत भारत जख्मी शेर की तरह झपटने को तैयार बैठा था. लेकिन पहले भारतीय कप्तान की 104 रन का पारी और फिर महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 55 रन की मैच विजयी पारी और उनकी दिनेश कार्तिक (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट पर 75 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 299 रन बनाकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.


भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक सफल रहा. पहले टी20 सीरीज में बराबरी की और टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब उसकी कोशिश दौरे की आखिरी सीरीज की ट्रॉफी भी घर ले जाने की. लेकिन उससे पहले टीम के सामने बड़ी चुनौती मंगलवार को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे जीत दर्ज सीरीज में बराबरी करने की होगी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 34 रन से गंवा दिया था, जिसके बाद टीम 1-0 से पिछड़ गई और अब एडिलेड वनडे उसके लिए करो या मरो जैसा होगा.

सिडनी टेस्ट में भारत का अटैक और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही कमजोर दिखा. हालांकि रोहित शर्मा ने शतक जरूर जड़ा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद महंगे साबित हुए. मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा को विकेट निकालने में सफल जरूर रहे थे, लेकिन मेजबान की रन गति नहीं रोक पाए.