view all

Highlights, IND vs NZ, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 3rd T20I at Hamilton: भारत चार रन से हारा, सीरीज भी गंवाई

Live Cricket Score, IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने बनाए 20 ओवर में चार विकेट पर 112 रन, भारत छह विकेट पर 208 रन बना सका

FP Staff

New Zealand vs India (T20)

New Zealand 212/4 (20.0)R/R: 10.6
India 208/6 (20.0)R/R: 10.4
16:05 (IST)

16:04 (IST)

कॉलिन मुनरो (72) और टिम सेइफर्ट (43) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को हेमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर भारत को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में चार रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में भारत छह विकेट पर 208 रन ही बना सका. इसके साथ ही भारत इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने में असफल रहा. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट और वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और उसने ब्लैक कैप्स से वनडे सीरीज 4-1 सी जीत ली. भारतीय टीम अगर रविवार को ये मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होती.  

15:58 (IST)

15:56 (IST)

टिम साउथी के हाथों में है गेंद आखिरी ओवर में. दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर दो रन लिए. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल लिया. स्ट्राइक क्रुणाल पांड्या के पास. पांचवीं गेंद पर एक रन बना. गेंद सामने विकेटों पर लगी. अगली गेंद वाइड हो गई. अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाया लेकिन भारत को चार रन से पराजय का सामना करना पड़ा. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए.

15:49 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने स्कॉट कुगेलेन (18.6 ओवर) पर छक्का लगाया. अंतिम ओवर यानी छह गेंदों पर भारत को 16 रन बनाने हैं

15:47 (IST)

स्कॉट कुगेलेन कर रहे हैं 19वां ओवर. दिनेश कार्तिक ने तीसरी गेंद पर छक्का मारकर रनों का अंतर कम किया

15:44 (IST)

टीम इंडिया को 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है

15:42 (IST)

उसके बाद क्रुणाल पांड्या ने टिम सापथी (17.2 और 17.3 ओवर) पर लगातार दो चौके लगातार मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. तीन गेंदों पर 15 रन बने जिससे भारत लक्ष्य के करीब जाता दिख रहा है

15:41 (IST)

टीम इंडिया को 18 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है.  क्रुणाल पांड्या ने टिम सापथी (17.1 ओवर) पर स्टेप आउट कर छक्का लगाया

15:38 (IST)

दिनेश कार्तिक ने अगले ओवर में ब्लेयर टिकनेर (16.1 ओवर) पर डीप कवर पर शानदार छक्का लगाया. टीम इंडिया को उनसे ही उम्मीद है. हो सकता है कि वो श्रीलंका जैसा करिश्मा दोहरा दें. तब उन्होंने विषम हालात में भारत को जीत दिलाई थी.

15:35 (IST)

दिनेश कार्तिक ने डेरिल मिचेल (15.4 ओवर) पर छक्का लगाया. उन्होंने गेंद की पेस का अच्छा इस्तेमाल किया

15:34 (IST)

दिनेश कार्तिक का साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं

15:32 (IST)

एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. लेकिन  धोनी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने छठा विकेट 145 रन पर गंवाया. उसने एक ही स्कोर पर दो विकेट खो दिए. जीतने के लिए चमत्कार की जरूरत है

15:28 (IST)

हार्दिक पांड्या भी 11 गेंद पर 21 रनों का जलवा दिखाकर चलते बने चलते बने. इसके साथ ही भारत की आधी टीम पवेलियन में पहुंच गई है. भारत ने पांचवां विकेट 145 रन पर गंवाया. भारत को 31 गेंदों पर 68 रनों की जरूरत है.

15:24 (IST)

कप्तान रोहित शर्मा भी टीम इंडिया का नैया को मंझधार में छोड़कर चलते बने. भारत के लिए उनका विकेट खोना करारा झटका है. रोहित को डेरिल मिचेल ने टिम सेइफर्टके हाथों कैच कराया. उन्होंने 38 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 141 रन पर गिरा.

15:20 (IST)

हार्दिक पांड्या ने डेरिल मिचेल को भी नहीं बख्शा. उन्होंने 13.3 ओवर में चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाया. ये शॉट गेंदबाज के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार चला गया

15:17 (IST)

हार्दिक पांड्या ने आते ही अपना रंग दिखा दिया. उन्होंने ब्लेयर टिकनेर (12.3 ओवर) पर डीप मिडविकेट पर दर्शनीय छक्का लगाया

15:15 (IST)

लगता है कि पिछले दो ओवर में ज्यादा रन ना बनने का दबाव ऋषभ पंत पर आ गया. वह ब्लेयर टिकनेर की गेंद पर केन विलियमसन को कैच दे बैठे. भारत ने तीसरा विकेट 121 रन पर गंवाया. ऋषभ पंत ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रन बनाए.

15:12 (IST)

पारी का 11वां ओवर ब्लेयर टिकनेर ने डाला जो भारत के लिए रनों के लिहाज से उपयोगी नहीं रहा. ब्लेयर टिकनेर ने केवल सात रन दिए. 12वें ओवर में भी कमोबेश यही स्थिति रही. मिचेल सेंटनर ने भी केवल पांच रन दिए

15:03 (IST)

ऋषभ पंत ने ईश सोढी (9.6 ओवर) पर एक और छक्का लगातार गेंदबाज को दबाव में ला दिया. ये उनका आने के बाद तीसरा छक्का था. बेहद आक्रामक खेल रहे हैं ऋषभ पंत. भारत को ऐसी ही पारी की दरकार है.

15:01 (IST)

ऋषभ पंत ने अगले ओवर में ईश सोढी (9.2 ओवर) पर छक्का लगातार टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया

15:00 (IST)

विजय शंकर के स्थान पर आए ऋषभ पंत ने उसी ओवर में छक्का और चौका लगाकर शानदार शुरुआत की

14:57 (IST)

भारत को दूसरा झटका लग गया है. विजय शंकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 28 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. भारत ने दूसरा विकेट 81 रन पर गंवा दिया. उनका कैच मिचेल सेंटनर की गेंद पर कॉलिन डिग्रांडहोम ने लपका. विजय शंकर ने पांच चौके और दो छक्के लगाए

14:52 (IST)

विजय शंकर ने ईश सोढी पर लगातार दो छक्के लगाए. पहला छक्का डीप कवर पर और दूसरा स्वीप कर लगाया जो दर्शक दीर्घा में गया

14:45 (IST)

विजय शंकर ने स्कॉट कुगेलेन (5.2 ओवर) पर मिड ऑफ पर चौका लगाया. उनका शॉट एक बाउंस लेकर मैदान से बाहर गया

14:42 (IST)

भारत ने एक विकेट जरूर गंवा दिया है लेकिन उसकी रन गति ठीक चल रही है. भारत ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं.

14:41 (IST)

रोहित शर्मा ने टिम साउथी (4.5 ओवर पर चौका लगाया. ये कवर ओर मिड ऑफ के बीच में थी. अगली गेंद पर थर्ड मैन पर फिर एक चौका लगाया. फील्डर को पास कोई मौका नहीं

14:35 (IST)

टिकनर की वाइड गेंद, अतिरिक्‍त गेंद पर शंकर एक बार फिर हाथ खोलने में सफल रहे और शॉर्ट थर्ड मैन के उपर से गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.  

14:34 (IST)

अटैक पर टिकनर आए हैं और जो अपना डेब्‍यू  मैच खेल रहे हैं. हालांकि शुरुआत तो इस गेंदबाज ने बेहतरीन की, अब देखना होगा कि भारतीय बल्‍लेबाज इस गेंदबाज का सामना कर पाते हैं. 

14:31 (IST)

भारत के लिए कुगलेन का यह ओवर काफी बेहतरीन रहा. कुगलेन के इस ओवर में भारत ने कुल 11 रन जोड़े. विजय शंकर के बल्‍ले से इस ओवर में दो बाउंड्री निकली.  

लेटेस्‍ट अपडेट्स: कॉलिन मुनरो (72) और टिम सेइफर्ट (43) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को हेमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर भारत को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में चार रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में भारत छह विकेट पर 208 रन ही बना सका. इसके साथ ही भारत इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने में असफल रहा. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट और वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और उसने ब्लैक कैप्स से वनडे सीरीज 4-1 सी जीत ली. भारतीय टीम अगर रविवार को ये मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होती.

The 3rd India vs New Zealand T20I is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 3rd T20I between New Zealand and India.


हाल के वक्त में टीम इंडिया जिस शानदार फॉर्म में रही है उसकी नजीर यह ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरा रहा है. भारतीय टीम ने इस दौरे पर कुछ ऐसी जीत हासिल की हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी हैं. कुछ सप्ताह पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बनी तो अब मौका है न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीतने का. ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट का बादशाह माना जाता रहा है वैसे ही न्यूजीलैंड भी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट की बड़ी टीम रही है.

किवीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहला टी20 मुकाबला जिस तरह से 80 रन से गंवाया था उससे तो लग रहा था कि भारत के लिए टी20 सीरीज आसान नहीं रहने वाली लेकिन ऑकलैंड में भारत ने शानदार जीत दर्ज करके बता दिया कि गलतियों से सबक लेना इस टीम को आता है. यह सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है और रविवार को जो टीम इस सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतेगी वही इस सीरीज की सिकंदर बनेगी.