view all

टीम इंडिया के बड़बोले कोच रवि शास्त्री को विनोद राय की नसीहत...

हैदराबाद में हुई मीटिंग में सीओए ने इंग्लैंड में हुई टीम इंडिया की हार पर लगाई शास्त्री-कोहली की क्लास

FP Staff

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का एक बयान बेहद सुर्खियों में रहा था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शास्त्री से टीम इंडिया की नाकामी के बारे में पूछा गया था तो उनका जवाब था कि यह टीम विदेश दौरा करने वाली पिछली टीमों से बेहतर है.

शास्त्री के इस बयान से फैंस तो निराश हुआ ही थे साथ ही सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे पूर्व कप्तानों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब खबर है कि हाल ही में हैदराबाद में हुई बीसीसीआई की मीटिंग के दौरान सीओए के एक सदस्य ने इस मसले पर शास्त्री की क्लास लगा दी.


पीटीआई के मुताबिक मीटिंग में मौजूद एक सदस्य ने बताया है कि मीटिंग में जब शास्त्री ने कोहली की टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधने शुरू किए तो सीओए के एक सदस्य ने उन्हें बीच मे ही रोक दिया. शास्त्री को कहा गया कि ‘ आप इस मीटिंग के एजेंडे पर ही टिके रहें. यह टीम कितनी महान है उसका फैसला लोगों को करने दो. आर यह फैसला नहीं कर सकते कि यह टीम विदेश दौरा करने वाली सबसे टॉप टीम है.’

खबर यह भी है कि इस मीटिंग में इंग्लैंड में मिल हार पर शास्त्री-कोहली की जोड़ी से जवाब-तलब भी किया गया. कोच और कप्तान को कहा गया कि जब उनका तनख्वाह बढ़ाने से लेकर प्रैक्टिस गेम्स और पसंदीदा कोचिंग स्टाफ दिया गया तो उनसे विदेश दौरों में जीत की उम्मीद की जाती है.

(Input -PTI)