view all

वेलिंगटन टेस्ट: न्यूजीलैंड का करारा जवाब

कीवी टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 292 रन

FP Staff

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान ने बांग्लादेश को करारा जवाब देते हुए शानदार बल्लेबाजी की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं. लॉथम 117 और निकॉल्स 35 रन पर नाबाद है.

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 595 रन पर घोषित कर दी थी. बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 217, रहीम ने 159 और  तीसरे दिन रहमान ने 54 रन की नाबाद पारी खेली


बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की. कीवी टीम के ओपनरों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद केन विलियम्सन ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. इसके अलावा टॉम लॉथम ने भी अपने करियर का छठा शतक लगाया.

इससे पहले शाकिब ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. शाकिब ने 217 रन की पारी खेलते हुए तमीम इकबाल के 206 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. शाकिब ने इस रिकॉर्ड पारी में 31 चौके लगाए.

बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने भी 159 रन की पारी खेलते हुए शाकिब के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. रहीम ने इस पारी में 23 चौके और 1 छक्का लगाया.