view all

अब बूढ़े हो चुके हैं लसित मलिंगा: शिखर धवन

मलिंगा के लिए साल 2017 खास नहीं रहा है उन्होंने इस साल 9 मैचों में 61.71 की औसत के साथ 7 विकेट लिए

FP Staff

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को लेकर बड़ा बयान दिया है. धवन ने मलिंगा को बूढ़ा करार देते हुए कहा, 'निश्चित रूप से वो बूढ़े हो गए हैं. मेरा मानना है कि उम्र के साथ उनकी तेजी भी खत्म हो गई है और इसीलिए हम उनके खिलाफ ज्यादा आक्रामक शॉट खेलने लगे हैं. ये प्राकृतिक है. सबकी उम्र बढ़ती है और मलिंगा भी उसी दौर से गुजर रहे हैं.

धवन ने आगे कहा, 'मलिंगा काफी सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी उम्र भी साल दर साल बढ़ रही है. हालांकि मेरा मानना है कि वो अभी अच्छा कर सकते हैं.'


धवन ने श्रीलंका टीम पर कहा, 'उनकी टीम अभी युवा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव बहुत मायने रखता है. खिलाड़ी जैसे-जैसे मैच खेलेंगे वैसे-वैसे वो खेल को समझेंगे. श्रीलंका अच्छी टीम है और टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.  इसका सबूत उन्होंने हमें चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर दे दिया था.'

मलिंगा भारत के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका था. मलिंगा ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 ओवर में 52 रन लुटाए थे लेकिन इस दौरान उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका था. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 200 मैच खेल लिए हैं और उनके खाते में 298 विकेट हैं.

लसित मलिंगा के लिए साल 2017 कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने इस साल 9 मैचों में 61.71 की औसत के साथ सिर्फ 7 विकेट लिए हैं. वहीं भारत के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 2 ही विकेट लिए हैं. साफ है मलिंगा पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं और उन्हें खुद को साबित करने के लिए आने वाले मैचों में शानदार खेल दिखाना होगा.