view all

‘शेव कर दीजिए, अब भी 16 के ही लगेंगे पार्थिव’

पार्थिव पटेल के खेल से भारतीय टीम के कोच कुंबले खुश

FP Staff

मोहाली टेस्ट में पार्थिव पटेल की बल्लेबाजी ने भारतीय कोच अनिल कुंबले को बेहद खुश किया है. पार्थिव पटेल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे टीम मैनेजमेंट के पास खुश न होने की कोई वजह भी नहीं है. दोनों पारियों में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. उसके अलावा विकेट कीपिंग में भी उनका प्रदर्शन खराब नहीं रहा था.

पार्थिव का मुंबई टेस्ट खेलना तय हो गया है, क्योंकि ऋद्धिमान साहा अब भी चोटिल हैं. कुंबले ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए पार्थिव पटेल की बहुत तारीफ की. उन्होंने यह बताते हुए कि पार्थिव पटेल की उम्र ज्यादा नहीं है, कहा, ‘वह जब आए थे, तो 16 साल के थे. अब भी आप उनकी दाढ़ी साफ करा दें, तो 16 साल के ही दिखेंगे. उन्होंने तब भी बड़ी मेच्योरिटी दिखाई और भारत के लिए टेस्ट बचाया था.’


कुंबले ने कहा, ‘अगर आप घरेलू क्रिकेट में पूरी शिद्दत से मेहनत करेंगे, भरोसा नहीं खोएंगे और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बनाए रखेंगे, तो यह संभव है. वो मैच में विकेट कीपर और नंबर छह या सात के बल्लेबाज के रूप में आए थे. लेकिन जब उनसे ओपन करने के लिए कहा गया, तो वो तैयार थे. ये वाकई खुशी की बात है. एक व्यक्ति के तौर पर यह उनका कैरेक्टर दिखाता है.’