view all

संगकारा के टिप्स ने दिलाई श्रीलंका को भारत पर जीत!

भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका के नेट सेशन में आए थे संगकारा

Bhasha

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि दिग्गज कुमार संगकारा के साथ नेट सत्र की भारत के खिलाफ मैच में मिली जीत में अहम भूमिका रही. पूर्व कप्तान संगकारा अभी इंग्लिश काउंटी की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले टीम के साथ कुछ समय बिताया.

मैथ्यूज ने संगकारा का युवा बल्लेबाज कुसल मेंडिस को उपयोगी टिप्स देने के लिए आभार व्यक्त किया. मेंडिस ने 89 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘हां, वह (मेंडिस) बल्लेबाजी टिप्स लेने के लिए कुमार संगकारा से मिले थे. वह (संगकारा) बादशाह हैं और हम सभी उनसे सीखते हैं. हम सभी बल्लेबाज उनसे सलाह लेते हैं.’


मैथ्यूज ने कहा, ‘वह हमें कई अच्छी चीजें सिखाते हैं जैसे इस तरह की पिचों पर कैसे खेलना है. खिलाड़ी उनसे मिले, सलाह ली और उन्होंने मैदान पर उसे खुद पर अच्छी तरह से लागू किया.’ श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल कर दिया. चामरा कापुगेदरा के चोटिल होने के कारण टीम में लिए गए धनुष्का गुणतिलक ने 76 रन बनाए और मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े.

मैथ्यूज ने कहा, ‘जब आप मैच में उतरते हैं तो आपको पता होता है कि वह (धनुष्का) 15 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं थे. फिर कापुगेदरा चोटिल हो गए. उन्हें एक बेहद मजबूत टीम के खिलाफ पारी का आगाज करना पड़ा और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.’