view all

संन्यास लेने से पहले ही कमेंटेटर बने कुलदीप यादव , अपने ही विकेटों की कमेंट्री की

मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव अपने विकेटों की कमेंट्री करने लगे, इस कमेंट्री का वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर भी शेयर किया

FP Staff

भारत के की ऐसे बड़े क्रिकेटर रहे हैं जो संन्यास लेने के बाद उतने ही अच्छे कमेंटेटर भी साबित हुए हैं. लेकिन लगता है भारतीय चाइनामैन गेंदबाज अपनी इस पारी के लिए संन्यास का इंतजार करने के मूड में नहीं है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट झटकने वाले इस गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैच के बाद कमेंट्री की. दरअसल मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव होटल में गए और लैपटॉप खोलकर अपने विकेटों की कमेंट्री करने लगे. कुलदीप की इस कमेंट्री का वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर भी शेयर किया.


हालांकि कुलदीप यादव की कमेंट्री थोड़ा अजीबोगरीब थी क्योंकि उन्होंने अपने सभी विकेट के बारे में तो बताया, लेकिन आउट कौन बल्लेबाज हो रहा है, इसके बारे में कुलदीप ने कोई जानकारी नहीं दी. वीडियो होटल के रूम में शूट किया गया है, जिसमें वो बैड पर बैठे दिख रहे हैं. कुलदीप ने आखिर में फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये पहला मौका है, जब उन्होंने टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके हैं. कुलदीप ने कहा, 'ये मेरे लिए स्पेशल मौका है. आप सभी का शुक्रिया. कंमेंट्री करना इतना आसान भी नहीं है.'

कुलदीप यादव दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिसने अपने डेब्यू के शुरुआती एक साल के अंदर वनडे, टी20 और टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.