view all

कोहली जब तक फिट हैं देश के लिए खेलने का कोई मौका नहीं चूकेंगे : श्रीधर

फील्डिंग कोच श्रीधर ने कहा, विराट आराम के लिए तभी कहेंगे जब उनके शरीर को जरूरत महसूस होगी

Bhasha

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शुक्रवार को कहा कि कप्तान विराट कोहली देश के लिए खेलने का मौका तब तक नहीं चूकेंगे जब तक वह फिट हैं. उन्होंने कहा कि और आराम के लिए तभी कहेंगे जब उनके शरीर को जरूरत महसूस होगी.

अगले साल के शुरूआत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और कई विशेषज्ञों को लगता है कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान विश्राम दिया जाना चाहिए, लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर ही विश्राम लेंगे.


श्रीधर ने कहा, ‘टीम का हर खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर फख्र महसूस करता है. ज्यादातर खिलाड़ी हर मैच को खेलना चाहते हैं. जैसा कि मैं विराट को जानता हूं उनमें यह भावना और अधिक है. जब तक शरीर का साथ है वह मैच से एक सेकेंड के लिए भी नहीं हट सकते हैं,’

सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हरफनमौला हार्दिक पांड्या को आराम दिए जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर पर श्रीधर ने कहा, ‘ यह मापदंड खिलाड़ियों पर काम के दवाब को देखकर तय किया जाता है. खिलाड़ी ने क्रीज पर कितना समय बिताया, गेंदबाजी, बल्लेबाजी यह सब कुछ देखने के बाद टीम प्रबंधन फैसला करता है कि किसे आराम दिया जाए.’