view all

कोहली ने कहा, मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि हम सीरीज शुरू होने से पहले तैयार नहीं थे

भारतीय कप्तान ने कोच रवि शास्त्री की साउथ अफ्रीका के दौरे पर कम तैयारियों के साथ आने की बात को खारिज किया

FP Staff

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को उन बातों को खारिज किया कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर कम तैयारियों के साथ आई थी. कोहली का यह बयान टीम के कोच रवि शास्त्री के उस बयान के उलट है, जिसमें शास्त्री ने कहा था कि टीम को यहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए कम से कम दस दिन पहले आना चाहिए था.

भारतीय टीम केप टाउन और सेंचुरियन में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों को क्रमश: 72 और 135 रन से हार कर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. जोहानसबर्ग में आखिरी और तीसरे मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘मैं निजी तौर पर ऐसा नहीं मानता हूं कि हम सीरीज शुरू होने से पहले तैयार नहीं थे. मैं टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद यहां बैठ कर ऐसी दलील नहीं दूंगा. हमारे पास तैयारियों के लिए एक सप्ताह का समय था, पूरी तरह से कहूं तो पांच दिन क्योंकि एक दिन यात्रा में निकला.’


कोहली ने कहा, ‘हमारे पास जो था, हम उसके सहारे आगे बढ़े. जैसा की मैंने कहा, अब हार के बाद हम यहां बैठ कर बाहरी कारणों के बारे में नहीं सोच रहे. यह हमारी गलती थी, मौकों को भुनाने में हम सफल नहीं रहे जिस कारण सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे हैं.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जवाबदेही एकतरफा नहीं होती है. मुझे लगता है उस बारे में (दौरे संबंधी तैयारियां) यह सामूहिक जिम्मेदारी है और इस पर काफी समय से विचार हो रहा है.’

साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को माना था कि टीम को दौरे की शुरुआत दस दिन पहले करनी चाहिए थी जिससे खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा पाते. शास्त्री ने कहा था कि भविष्य में टीम के दौरे पर तैयारियों के लिए और अधिक समय दिया जाना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि सीरीज में 0-2 से पिछड़ने का मुख्य कारण ‘विदेशी हालात’ हैं.