view all

युवराज सिंह ने केएल राहुल से क्यों कहा, जो कप्तान कहें वही करना चाहिए

राहुल ने कप्तान कोहली के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी

FP Staff

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद से टीम इंडिया मस्ती के मूड में है. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 304 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. इसके बाद क्रिकेटरों ने बेहतरीन अंदाज में सेलिब्रेशन किया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसी बीच केएल राहुल ने इस सेलिब्रेशन के बारे में दिलचस्प बात बताई.

राहुल जिन्होंने चोट से उबरने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्होंने विराट कोहली के साथ वाली दो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. दोनों ही क्रिकेटर गर्मी को मात देने के लिए पूरे बीच वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ एक बेहतरीन कैप्शन लिखा है। वह लिखते हैं, 'जब कप्तान सेल्फी के लिए कहते हैं तो आप पाउट करते हुए तैयार हो जाते हो. बीच में मजा किया.'


दोनों ही क्रिकेटर्स शॉर्ट्स, शेड्स और कैप में बेहतरीन नजर आ रहे हैं. हालांकि, युवराज सिंह ने केएल राहुल के इस मजाकिया ट्वीट में रंग घोलने में ज्यादा वक्त जाया नहीं किया और लिखा कि राहुल का मतलब है कि जब कप्तान सेल्फी लेने के लिए कहते हैं तो उनके पास दूसरा विकल्प नहीं होता बजाय सेल्फी के लिए पोज करने के.

युवराज ने यह भी कहा कि वह कप्तान की इस बात से सहमत हैं. युवराज ने लिखा, 'खासतौर पर आप कह रहे हो कि जब कप्तान सेल्फी के लिए कहते हैं तो आपको पास सेल्फी के लिए पोज करने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं होता. मैं सहमत हूं कि जो कप्तान कहें वही करना चाहिए