view all

फ्रेंच ओपन बैंडमिंटन, श्रीकांत बनाम केंटा, फाइनल: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

रविवार को फाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे श्रीकांत

FP Staff

किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को सेमीफाइनल में हमवतन एचएस प्रणॉय के खिलाफ विषम परिस्थितियों से उभरते हुए जीत के साथ फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उनका सामना  जापान के केंटा निशिमोटो से है. केंटा ने सेमीफाइनल में डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

पुरुष एकल में प्रणॉय के खिलाफ तीसरे और निर्णायक गेम में आठवें वरीय श्रीकांत एक समय 16-18 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक जीतकर गेम 21-18 से अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत ने एक घंटा और दो मिनट चले मुकाबले में 14-21 21-19 21-18 से जीत दर्ज की.


श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी की और 9-7 की बढ़त ले ली। इस दो अंक की बढ़त के साथ ही उन्होंने दूसरा गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। निर्णायक मैच में श्रीकांत 12-15 से पीछे थे लेकिन उन्होंने स्कोर 18-18 से बराबर किया और फिर तीन लगातार अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

मैच का समय

श्रीकांत का मैच दिन का तीसरा मैच है जिसके शाम सात बजे शुरू होने की उम्मीद है. दिन का पहला मैच शाम 5:30 बजे शुरू होगा.

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.