view all

आखिरी लम्हों में छक्का जड़कर हरमनप्रीत कौर ने दिलाई अपनी टीम को जीत, देखें वीडियो

हरमनप्रीत ने मैच की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर टीम को पहले मैच में जीत दिला दी

FP Staff

किया सुपर लीग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है. स्मृति मंधाना के बाद भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. हरमनप्रीत कौर ने लैंकशायर थंडर के लिए अपना डेब्यू करते हुए टीम को आखिरी ओवर में चौके और छक्के के साथ जीत दिला दी. हरमनप्रीत कौर की तुलना अक्सर वीरेंद्र सहवाग से की जाती हैं लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने खुद को मैच फिनिशर के रोल में साबित किया.

लैंकशायर को आखिरी 6 गेंदों पर 11 रनों की दरकार थी. हरमनप्रीत ने पहले गेंद को सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेजा. इसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर टीम को 4 रन की जरूरत थी और हरमनप्रीत ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. हरमनप्रीत ने 21 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए.


हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना भी किया सुपर लीग में धमाल मचा रही हैं. स्मृति मंधाना ने वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेलते हुए शानदार 27 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए और अपनी टीम को सदर्न वाइपर्स के खिलाफ जबर्सदस्त जीत दिलाई. पिछले मुकाबले में मंधाना ने 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. ये किया सुपरलीग इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी था.