view all

इंग्लैंड की हार का बचाव करना पीटरसन को पड़ा भारी, ट्विटर पर फैंस ने किया ट्रोल

फैंस को पीटरसन का यह कमेंट पसंद नहीं आया और पीटरसन को बहाने ना बनाकर हार स्वीकार करने को कहा

FP Staff

लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रही वेस्टइंडीज टीम ने अपनी जमीन पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर सबको हैरान कर दिया. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 381 रनों से मात मिली वहीं दूसरे टेस्ट में मेजबान ने इंग्लैंड तो 10 विकेट से मात दी. क्रिकेट फैंस वेस्टइंडीज की इस जीत को क्रिकेट की जीत बता रहे हैं. हालांकि लगता है कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स को ये हार हडम नहीं हो रही. केविन पीटरसन ने हार के बाद ट्वीट किया जिसससे उन्होंने अपनी टीम का बचाव की कोशिश की हालांकि फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा 'इस समय इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता नहीं हैं क्योंकि उनका लक्ष्य इस साल होने वाला 50 ओवर का वर्ल्ड कप है, हालांकि वह फिर भी रेस में है.


फैंस को पीटरसन का यह कमेंट पसंद नहीं आया और पीटरसन को बहाने ना बनाकर हार स्वीकार करने को कहा.

लोगों ने कहा कि यह असली रूप था लेकिन पीटरसन के इस ट्वीट ने इसे एकतरफा बना दिया.