view all

अब केविन पीटरसन के लेकर बीसीसीआई में मचा घमासान

टाइगल पटोदी लेक्चर के लिए पीटरसन के चुनाव पर नाराज हुए बीसीसीआई के अधिकारी

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए और बीसीसीआई के अधिकारियों  के बीच आज कर हर फैसले पर ठन जाती है. मोजूदा वाकिया एमएके पटौदी मेमेरियल लेक्चर का है और इसकी वजह बने हैं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटचर केविन पीटरसन. और इस बार बोर्ड के निशाने पर हैं उसके जीएम सबा करीम.

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने 12 जून को होने वाले इस लेक्चर के लिए व्याख्यान देने के लिये इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को चुने जाने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है.


चौधरी ने इससे पहले इस व्याख्यान के लिये चुने गये कुमार संगकारा, नासिर हुसैन, सौरव गांगुली और केविन पीटरसन के नामों पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी. वह पुराने जमाने के भारतीय दिग्गजों को नजरअंदाज करने के लिये बीसीसीआई जीएम( क्रिकेट संचालन ) सबा करीम से नाराज थे.

चौधरी ने ईरापल्ली प्रसन्ना, अब्बास अली बेग, नारी कॉट्रैक्टर के नाम सुझाये थे जो टाइगर के साथ खेले थे. चौधरी ने ईमेल में पूर्व भारतीय विकेटकीपर करीम पर ताना कसा है.

चौधरी ने पीटरसन के बारे में लिखा है, ‘जीएम ( क्रिकेट ऑपरेशंस ) की खुशी को देखकर मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि यह एमएके पटौदी मैमोरियल लेक्चर है या सर लेन हटन लेक्चर या इस संदर्भ में सर फ्रैंक वूली मैमोरियल लेक्चर है.