view all

साहा ने खोला राज, कैसे की मुश्किल विकेट पर इतनी शानदार विकेटकीपिंग

श्रीलंका दौरे पर साहा की विकेटकीपिंग से हर कोई प्रभावित

FP Staff

स्पिन और उछाल भरी पिचों पर विकेटकीपिंग करना बेहत मुश्किल होता है और विकेटकीपर के लिए चुनौती तब और बढ़ जाती है जब गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे हों लेकिन ऋद्धिमान साहा का मानना है कि वो मुश्किल पिचों पर जडेजा-अश्विन के खिलाफ विकेटकीपिंग का लुत्फ उठाते हैं. साहा ने बेहद ही मुश्किल विकेट पर शानदार विकेटकीपिंग करके हर किसी का दिल जीत लिया.

साहा ने कहा, ‘मुझे अश्विन और जडेजा के खिलाफ ऐसी पिचों पर विकेटकीपिंग करने में मजा आता है. अगर काफी गेंदें विकेटकीपर के पास आती हैं तो ये अच्छा है. अगर आपके पास ज्यादा गेंदें आती हैं तो आप हमेशा तैयार रहते हैं.


अगर आपको उछाल से तालमेल बैठाना है तो आपको थोड़ा पहले खड़ा होना होगा ओर मेरे लिए ये अच्छा रहा. ये सामान्य सी बात है. मैं बचपन से ये देख और सीख रहा हूं कि गेंद के उछाल के साथ आपको कैसे उठना होगा लेकिन इस विकेट पर उछाल ज्यादा था इसलिए मैं थोड़ा बदलाव करते हुए कुछ जल्दी उठ रहा था.'

साहा कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज का शानदार कैच लपका था इस पर साहा ने कहा, ‘जब गेंद ने मेंडिस के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया तो मुझे लगा कि वो बोल्ड हो जाएंगे लेकिन गेंद पैड से टकराने के बाद हवा में उछल गई. गति कम थी इसलिए मुझे गेंद तक पहुंचने का अधिक समय मिला और मैंने डाइव लगाकर कैच लपक लिया.’

साहा ने आगे कहा, ‘ये अच्छा विकेट था. इस कैच से मुश्किल विकेट पर विकेटकीपिंग करने का मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैथ्यूज का कैच अपने आप हाथ में आ गया. मैं भाग्यशाली था. ये अजिंक्य रहाणे के ऊपर से निकल सकता था लेकिन मैं भाग्यशाली रहा कि वो हाथ में आ गया.’