view all

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज करियर का टर्निंग पॉइंट: केदार जाधव

केदार ने कहा, वनडे सीरीज मेरे करियर की दिशा बदलने वाली रही

FP Staff

भारत के वनडे टीम के चमकते सितारे केदार जाधव ने माना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रही है और इसने उनके करियर को नई दिशा दी है. इस सीरीज में 232 रन बनाते हुए जाधव ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्‍कार जीता.

जाधव ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के पहले वनडे मैच में शतक जमाने के बाद मैंने सोचा कि अगर मैं यही प्रदर्शन जारी रखता हूं तो मैन ऑफ द सीरीज बन सकता हूं.’ पहले वनडे में 76 गेंद में 120 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जाधव ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मेरे करियर की दिशा बदलने वाली रही.’


जाधव ने कहा कि इससे पहले न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के प्रदर्शन से उनका मनोबल बढ़ा.

जाधव ने कहा, ‘हालांकि उस सीरीज में मैंने बड़ी पारियां नहीं खेलीं लेकिन मैंने जो भी रन बनाए उसने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया. इंग्‍लैंड सीरीज से पहले मुझे पूरा विश्वास था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह अहसास सबसे महत्वपूर्ण है.’

करियर में देर से भारत की ओर से खेलने का मौका मिलने के बारे में पूछने पर जाधव ने कहा, ‘मुझे देरी से मौका मिला क्योंकि मैं पर्याप्त रूप से परिपक्व नहीं था, मेरे खेल में कमियां थी. जैसे ही मैं संपूर्ण खिलाड़ी बना तो मुझे मौका मिल गया और मुझे खुशी है कि मैं इसका फायदा उठा पाया.’

कप्तान विराट कोहली के उन पर विश्वास के बारे में पूछने पर जाधव ने कहा, ‘उन्‍होंने हमेशा मुझे मेरा स्वाभाविक खेल खेलने के लिए प्रेरित किया. कोहली को मैच के लिए तैयारी करते हुए और खेलते हुए देखकर ही काफी प्रेरणा मिलती है’.