view all

पांड्या अगर बेवकूफाना हरकत करते हैं तो मुझसे तुलना ना करें - कपिल

कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पांड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की

Bhasha

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वह उनके साथ तुलना का हकदार नहीं है.

पांड्या को कई बार कपिल के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया गया है.


कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पांड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की.

उन्होंने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा ‘अगर पंड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वह मेरे साथ तुलना का हकदार नहीं है.’

कपिल दूसरी पारी में पंड्या के आउट होने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे.

पांड्या तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे.

पांड्या पहली पारी में भी रन आउट हुए क्योंकि उन्होंने क्रीज पर बल्ला नहीं रखा था और उनके इस लापरवाह रवैये के लिए विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की थी.

पूर्व भारतीय क्रिकेट संदीप पाटिल ने भी कहा कि दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि अभी पांड्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत है.

उन्होंने कहा, ‘मैं कपिल के साथ काफी क्रिकेट खेला, सचमुच में कोई तुलना नहीं है. कपिल शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल भारत के लिए खेला और पांड्या सिर्फ अपना पांचवां टेस्ट मैच खेला है. लंबा रास्ता तय करना है.’