view all

झूलन गोस्वामी से मिलकर इस पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर का पूरा हुआ सपना

कायनात इम्तियाज ने कहा, झूलन की गेंदबाजी स्टाइल इतनी पसंद आई कि वह भी क्रिकेटर बन गईं

FP Staff

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है. सना मीर की कप्तानी वाली यह टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के अबतक अपने तीनों मैच गंवा चुकी है. लेकिन इस दौरान पाक टीम की एक खिलाड़ी का सपना जरूर पूरा हूआ.

पाकिस्तान की क्रिकेटर कायनात इम्तियाज. 25 साल की इस फास्ट बॉलर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वह भारत की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ हैं. जिन्हें वह अपना आदर्श मानती हैं.


कायनात ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि झूलन की गेंदबाजी स्टाइल उन्हें इतनी पसंद आई कि वह भी क्रिकेटर बन गईं. और 12 साल बाद उनके साथ इस वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. उनका यह इमोशनल पोस्ट सुर्खियों में है.

कायनात ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, भारतीय टीम को पहली बार मैंने 2005 में देखा था, जब यह टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान आई थी. उस टूर्नामेंट में मैं बॉल गर्ल थी. सबसे तेज गेंदें फेंकने वाली झूलन गोस्वामी को देख इतना ज्यादा प्रभावित हुई कि मैंने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया, वह भी एक फास्ट बॉलर के तौर पर. ये मेरे लिए ये बड़े गर्व के क्षण हैं. 12 साल बाद 2017 में उन्हीं के साथ वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हूं, जिनसे मुझे प्रेरणा मिली.