view all

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर लगा 1 टेस्ट मैच का बैन

पहले टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स को दी थी गाली

FP Staff

लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. पहले इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट जल्दी गिरने के बावजूद 458 रन बना डाले, उसके बाद अफ्रीका के पहली पारी में 214 रन पर 5 विकेट गिर गए और अब उसके तेज गेंदबाज कागीसो रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन लग गया है और वो अब ट्रेंट ब्रिज में होने वाला अगला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

रबाडा को बेन स्टोक्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद रबाडा ने गाली दी थी.


रबाडा पर क्यों लगा एक टेस्ट का बैन?

रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन सिर्फ स्टोक्स को गाली देने की वजह से नहीं लगा है. दरअसल कागीसो रबाडा ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी गाली का इस्तेमाल किया था. केपटाउन वनडे में उन्होंने बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनके 3 अंक काट लिए गए थे. अब एक बार फिर उन्होंने बेन स्टोक्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया जिसकी वजह से उनका एक अंक और कटा, जिसके बाद रबाडा के 4 नकरात्मक अंक हो गए और उन पर एक टेस्ट मैच का बैन लग गया.