view all

रन बनाने के मामले में विराट कोहली से भी आगे निकले जो रूट

रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली से तेज और कम पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए

FP Staff

मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

रूट ने तीसरे वनडे में 84 रनों की शानदार पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए.


खास बात ये है कि रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 10 हजार रन पूरे करने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली से तेज और कम पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं.

रूट ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर सिर्फ 222 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं. वहीं कोहली ने 232 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम हैं.

रिचर्ड्स ने 206 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों की 110 पारियों में 5,323 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 95 वनडे मैचों की 89 पारियों में 3,940 रन बनाए हैं. वहीं रूट के बल्ले से 25 टी20 मैचों की 23 पारियों में 743 रन निकले हैं.

रूट के अगर सभी फॉर्मेट की पारियों को मिलाया जाए तो वो 222 होती हैं और अगर तीनों फॉर्मेट में उनके रनों को जोड़ा जाए तो वो 10,003 पहुंच जाते हैं. इसके अलावा साल 2017 में भी रूट का बल्ला काफी रन उगल रहा है.

रूट साल 2017 में वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सिर्फ कोहली (1,137) से ही पीछे हैं. साल 2017 में रूट के बल्ले से 923 रन निकले हैं. रूट के नाम एक इंग्लिश सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

रूट अब तक एक इंग्लिश सीजन के 20 मैचों की 24 पारियों में 61 की औसत से 1,342 रन बना चुके हैं. रूट ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया है. गूच के नाम 10 मैचों की 15 पारियों में 91.21 की औसत से 1,277 रन बनाने का रिकॉर्ड था.