view all

क्या कपिल देव बनेंगे जम्मू कश्मीर की टीम के कोच! जेकेसीए ने दिया ऑफर

बड़ौदा को बाय-बाय बोलकर जम्मू कश्मीर की टीम के साथ जुड़ेंगे क्रिकेटर इरफान पठान

FP Staff

एक वक्त टीम में टीम इंडिया कोच रह चुके भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को अब बार फिर से कोचिंग का ऑफर मिला है. साल 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव को जम्मू कश्मीर क्रिकेट ऐसोसिएशन यानी जेकेसीए की ओर से उसकी टीम के कोच बनने का न्यौता दिया गया है.

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक जेकेसीए के सीईओ आशिक अली बुखारी ने इस बाद की पुष्टि की है कि उनकी ओर कपिल देव से कोच पद संभालने की गुजारिश की गई है. यही नहीं टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऑल राउंडर इरफान पठान भी अब बड़ौदा को छोड़ कर कर जम्मू कश्मीर की ओर से खेलने का मन बना चुके हैं.


खबर के मुताबिक बड़ौदा की टीम से इस सीजन में ड्रॉप हुए इरफान पठान जम्मू कश्मीर की टीम के साथ अगले तीन साल के लिए बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़ सकते हैं.

कपिल देव ने इस टीम को कोच बनने का फैसला करने के लिए कुछ दिनों का वक्त मांगा है. कपिल ने जेकेसीए से स्पष्ट किया है कि वह फुलटाइम कोच के तौर पर तो टीम के साथ नहीं जुड़ सकते लेकिन कुछ सेशन के लिए टीम को ट्रेनिंग दे सकते हैं.

वहीं इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम के साथ जिड़ने के लिए बड़ौदा की टीम से अनापत्ति प्रमाणपत्र यानी एनओसी की मांग की है.

33 साल के इरफान पठान टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके हैं. इस साल के घरेलू सीजन में बड़ौदा की टीम ने उन्हें दो मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया था.