view all

जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्शन पर काफी मेहनत की है : भुवनेश्वर

कहा, गुजरात के इस गेंदबाज को इसका फायदा मिल रहा है

FP Staff

जसप्रीत बुमराह को भारत का स्ट्राइक गेंदबाज बनते देखने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि गुजरात के इस गेंदबाज ने अपने एक्शन पर काफी मेहनत की है जिसका फायदा मिल रहा है. तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर बुमराह की सफलता का राज पूछने पर उन्होंने कहा, ' बुमराह का एक्शन अलग है जिससे बल्लेबाजों को दिक्कत होती है. उन्होंने अपने एक्शन पर काफी मेहनत की है. उनके पास पहले भी यार्कर और धीमी गेंदें थीं, लेकिन अब इनमें काफी सुधार आया है.'  उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि बुमराह डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है.

उन्होंने कहा, ' जब आप बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हैं तो आपको यकीन रहता है कि डेथ ओवरों में आपको रन बचाने हैं और आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो वह भी आपका साथ देगा.  दूसरी अच्छी बात यह है कि जब मैच शुरू होता है तो हम ट्रैक पर एक दूसरे से बात करते हैं और रणनीति तय करते हैं. इससे दोनों को काफी मदद मिल जाती है.'


उन्होंने कहा कि राजकोट में दूसरा टी-20 मैच 40 रन से हारने के बावजूद टीम को विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी महसूस नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा,  'आप गेंदबाजों को हार के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते. दूसरी टीम भी खेल रही है. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा क्रिकेट खेली और वेस्टइंडीज में भी. तीन मैचों की श्रृंखला बहुत छोटी होती है और पहला मैच जीतकर दूसरा हारने के बाद बराबरी हो जाती है तो आखिरी मैच अहम हो जाता है.  जहां तक पांचवें गेंदबाज की बात है तो हमारे पास हार्दिक पांड्या और दूसरे अनियमित गेंदबाज हैं, हमें अभी तक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी नहीं खली.'