view all

जम्मू-कश्मीर की टीम को कोचिंग देंगे ऑलराउंडर इरफान पठान

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट ऐसोसिएशन ने इस सीजन के लिए इरफान को कोच और सह मेंटोर नियुक्त किया है

FP Staff

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान अब जम्मू कश्मीर की टीम को कोचिंग देंगे. जम्मू कश्मीर क्रिकेट ऐसोसिएशन ने उन्हें एक साल के किए कोच और सह मेंटोर नियुक्त किया है.

जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी ने कहा, ‘ पठान एक साल तक हमारी टीम के कोच- सह- मेंटोर रहेंगे.


टीम इंडिया के लिए 33 साल के पठान ने 2003 से 2012 तक 29 टेस्ट, 120 वनडे  और 24 टी20 मुकाबले खेले है. पठान पिछले दो घरेलू सीजन में बड़ौदा टीम के कप्तान थे.

इरफान ने इससे पहले बड़ौदा क्रिकेट ऐसोसिएशन से एनओसी मांगी थी जो उन्हें हासिल हो गई है.

पठान ने शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में युवा क्रिकेटरों से बातचीत कर अगले स्तर पर पहुंचने के लिए उन्हें अपनी खेल पर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.

जेकेसीए इरफान के अलावा पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव को भी अपनी टीम के साथ जोड़ने की कोशिश में जुटा है.

खबरों के मुताबिक कपिल देव ने इस टीम को कोच बनने का फैसला करने के लिए कुछ दिनों का वक्त मांगा है. कपिल ने जेकेसीए से स्पष्ट किया है कि वह फुलटाइम कोच के तौर पर तो टीम के साथ नहीं जुड़ सकते लेकिन कुछ सेशन के लिए टीम को ट्रेनिंग दे सकते हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)