view all

500 विकेट लेकर इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

एंडरसन वनडे में भी इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, उनके नाम 269 वनडे विकेट दर्ज हैं

FP Staff

जेम्स एंडरसन शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए. इस तेज गेंदबाज ने यह उपलब्धि वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेकर हासिल की.

पहली पारी में दो विकेट लेकर एंडरसन के विकेटों की संख्या 499 हो गई थी. उन्होंने तीसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (04) को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की.


साल 2015 में अपना 100 वां टेस्ट खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के उस वक्त के सबसे कामयाब गेंदबाज़ सर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा था. सर बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में 383 विकेट हासिल किए थे.

एंडरसन वनडे में भी इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उनके नाम 269 वनडे विकेट दर्ज हैं.

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर है.

तीसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 123 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 194 रन बनाए. वेस्ट इंडीज की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट पर 93 रन बना चुकी है और उसके पास 22 रन की बढ़त है.