view all

काउंटी में लगी चोट कहीं पड़ ना जाए इशांत शर्मा पर भारी!

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले इशांत को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

FP Staff

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लगी चोट टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. इशांत को चोट के चलते हाल ही में अपनी टीम ससैक्स के लिए एसेक्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा. इशांत की यह चोट कितनी गंभीर है इसका तो पता नहीं चल सका है लेकिन अगर यह चोट थोड़ी भी गंभीर हुई तो फिर 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे एतिहासिक टेस्ट मुकाबले से इशांत शर्मा बाहर हो सकते हैं.

यह दूसरी बार है जब इशांत को काउंटी क्रिकेट में चोट लगी है. इससे पहले पिछले महीने में भी एक मुकाबले मे वह फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. कंधे की इस चोट के चलते उन्हें मिडिलसेक्स के खिलाफ अगले मुकाबले में बाहर बैठना पड़ा था.


हालांकि इस चोट के बाद उन्होंने वापसी करते हुए रॉयल लंदन क्लब टूर्मेंट में हिस्सा लिया और लिस्ट ए के इस टूर्नामेंट में वह अब तक आठ विकेट झटक चुके हैंइशांत को लगी यह ताजा चोट उनके लिए परेशानी का सबब भी बन सकती है क्योंकि खबरों के मुताबिक 14 जून से शुरू हो रहे अफगानिस्तान टेस्ट से पहले सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है.