view all

बस तीन विकेट और इस दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे इशांत शर्मा

30 साल के इशांत ने 89 टेस्टों में 264 विकेट लिए हैं. बेदी से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की और जरूरत है.

FP Staff

इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के साथ उनके विवाद के कारण सुर्खियों में रहे थे. हालांकि अब उनके पास सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच में इशांत ने आठ विकेट हासिल किए हैं.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय स्पिनर बिशन बेदी को पीछे छोड़ने का मौका है. 30 साल के इशांत ने 89 टेस्टों में 264 विकेट लिए हैं. बेदी से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की और जरूरत है. अपने 13 साल के करियर में दिग्गज खिलाड़ी बेदी ने 67 टेस्ट में 266 विकेट हासिल किए थे.


भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में इशांत और बेदी से आगे जहीर खान (311), रविचंद्रन अश्विन (342), हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (619) हैं.

कपिल ने 131 टेस्ट में 434, हरभजन ने 103 टेस्ट में 417, अश्विन ने 65 टेस्ट में 342 और जहीर ने 92 टेस्ट में 311 विकेट हासिल किए हैं. कपिल ने मैच में दो बार 10 और 23 बार पांच, हरभजन ने पांच बार 10 और 25 बार पांच, अश्विन ने सात बार 10 और 26 बार पांच और जहीर ने एक बार 10 और 11 बार पांच विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले ही 140 रन पर ऑलआउट हो गई. सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अगला टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा