view all

आईपीएल में ना चुने जाने से निराश नहीं हूं - ईशान पोरेल

पोरेल ने कहा ,‘मैं दुखी था लेकिन राहुल सर ने कहा कि आईपीएल होती रहेगी लेकिन वर्ल्ड कप जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है

FP Staff

भारत की अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को बखूबी पता है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सीनियर स्तर पर आने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

पैर की चोट के बाद वापसी करने वाले पोरेल ने आखिरी दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. यहां सुबह लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर उन्हें लेने उनके माता पिता और बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी पहुंचे थे.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद फोन करके उन्हें बधाई दी. उन्होंने बधाई संदेश और उत्तोरियो ( स्कार्फ ) भेजा.

पोरेल ने कहा,‘मुझे वर्ल्ड कप जीतने की अहमियत पता है. मैं इसे सबक की तरह ले रहा हूं. मुझे पता है कि सीनियर स्तर पर आने के लिए मुझे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’

उसने कहा ,‘ हर कोई चाहता है कि मैं भारत के लिये खेलूं लेकिन मेरे पास कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है. मुझे सिलसिलेवार आगे बढना होगा. यह धीमी प्रक्रिया है.’

आईपीएल की नीलामी में बिक नहीं सके पोरेल ने इस बारे में पूछने पर कहा ,‘मैं दुखी था लेकिन राहुल सर ने कहा कि आईपीएल होती रहेगी लेकिन वर्ल्ड कप जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है. इससे मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिली.’

फोटो साभार-इंस्टाग्राम