view all

पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलेगी आयरलैंड की टीम

मई 2018 में आयरलैंड में होगा मुकाबला, टेस्ट रैंकिंग में सातवीं पोजिशन पर है पाकिस्तान

FP Staff

अफगानिस्तान के साथ टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिलने के बाद अब आयरलैंड की टीम अपना पहला टेस्ट खेलने की तैयारी में है. आयरलैंड की टीम के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ होगा. अगले साल मई में आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी. आयरलैंड और अफगानिस्तान जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्ण सदस्य बने थे जिससे टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या 10 से 12 हो गई. इस हफ्ते आकलैंड में हुई बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच टेस्ट खेलने को लेकर समझौता हुआ.

आयरलैंड के सीईओ वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, ‘अगले साल अपने पहले टेस्ट मैच के लिए हम पाकिस्तान का आयरलैंड में स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारी इच्छा थी कि हम टेस्ट राष्ट्र बनने के 12 महीने के भीतर अपने प्रशंसकों के सामने टेस्ट पदार्पण करें और वह भी किसी बड़ी टीम के खिलाफ, इसलिए मैं खुश हूं.’ मई के अंतिम हिस्से में होने वाले इंग्लैंड के दो टेस्ट के दौरे से पूर्व पाकिस्तान की टीम आयरलैंड जाएगी.


पाकिस्तान की टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर चल रही है. मैच की तारीख और मैदान की अभी पुष्टि नहीं हुई है