view all

ईरानी कप : चोटिल जडेजा की जगह अश्विन को मिला मौका

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम विदर्भ 14 से 18 मार्च तक नागपुर में शेष भारत के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी

FP Staff

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे आॅफ स्पिनर आर अश्विन को रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच के लिए चोटिल रविन्द्र जडेजा की जगह शेष भारत टीम में शामिल किया गया है. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जडेजा को आराम करने की सलाह दी गई है. वहीं अश्विन को भी एक सप्ताह आराम की सलाह दी गई थी, जिसके कारण वह भी हाल ही में हुए देवधर ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब अश्विन खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. रणजी ट्रॉफी विजेता टीम विदर्भ 14 से 18 मार्च तक नागपुर में शेष भारत के खिलाफ उतरेगी.

वहीं कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले मयंक अग्रवाल को भी शेष भारत के शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय घरेलू क्रिकेट के किसी एक सीजन में दो हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे.


देवधर ट्रॉफी के फाइनल में भारत बी की तरफ विजय हजारे ट्रॉफी विजेता के खिलाफ खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन में 69 रन की अहम पारी खेली थी

शेष भारत टीम: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएस भारत, आर अश्विन, जयंत यादव, अनमोल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतीत सेठ