view all

आईपीएल के मैचों की टाइमिंग में बदलाव पर फंसा पेंच!

आठ में से तीन फ्रेंचाइजीज ने मैचों के वक्त में बदलाव पर जताया ऐतराज

FP Staff

आईपीएल के नए सीजन में मुकाबलो की टाइमिंग में बदलाव के प्रस्ताव पर आठ में से तीन फ्रेंचाइजीज ने आपत्ति दर्ज करा दी है. सोमवार को बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीजन में पहला मुकाबला दिन में चार बजे की बजाया साढे पांच बजे और दूसरा मुकाबला शाम को आठ बजे की बजाय सात बजे कराए जाने का प्रस्ताव दिया है.

समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कमसे कम तीन फ्रेंचाइजीज ने बोर्ड से इस बात का आपत्ति दर्ज कराई है कि वह बिना फ्रेंचाइजीज को भरोसे में लिए अकेले ऐसा फैसला नहीं ले सकती है.


हालांकि इसी साल आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदने वाले स्पोर्ट्स को अपने दर्शकों के हिसाब से मैचों की टाइमिंग तय करने का अधिकार है लेकिन आईपीएल रेवेन्यू मॉडल के तहत फ्रेंचाइजीज इस फैसले में 50 फीसदी की स्टेक होल्डर हैं लिहाजा उनकी सहमति के बिना आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल यह फैसला नहीं ले सकती है.

खबर के मुताबिक आईपीएल के चेयरमेन राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि मैचों की टाइमिंग बदलने पर अंतिम फैसला फ्रेंचाइजीज की सहमति के बाद ही होगा. उनका कहना है कि ब्रॉडकास्टर के प्रस्ताव को बोर्ड ने विचार के लिए स्वीकार किया है.