view all

खत्म होने वाला वाला है आईपीएल में गौतम गंभीर का केकेआर के साथ रिश्ता!

शाहरुख खान की टीम केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले गंभीर को रिटेन ना करने का फैसला किया

FP Staff

लंबे वक्त से टीम इंडिये बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लिए एक और बुरी खबर है. गुरुवार को आईपीएल के अगले सीजन के लिए प्लेयर्स के रिटेंशन का फैसला होना है और अब खबर आई है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन ना करने का फैसला किया है.

एक वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक केकेआर के मैनेजमेंट ने फैसला ले लिया है कि वह गौतम गंभीर को रिटेन नहीं रखना चाहते हैं. वेबसाइट से साथ बात करते हुए टीम के एक सूत्र ने दावा किया है कि ‘हम टीम के सबसे वर्ष्ठ खिलाड़ी को बेइज्जत नहीं कर रहे हैं. यह हमारा एक रणनीतिक फैसला है. हम उन्हें नीलामी के जरिए या फिर राइट टू मैच के जरिए भी अपने साथ बरकरार रख सकते हैं. गौतम भी हमारी योजना के बारे में जानते हैं.’


साल 2011 में शाहरुख खान की टीम केकेआर के साथ जुड़े गौतम गंभीर की तक्पतानी में टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गंभीर इस फॉर्मेट में जोरदार फॉर्म में रहते है. पिछले सीजन में उन्होंने 16 मुकाबलो में 495 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 128.02 का रहा.

अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करता हा तो फिर गंभीर खिलाड़ियों के उस पूल में चले जाएंगे जहां उनका बोली लगेगी. उल वक्त भी केकेआर के पास उनकी अधिकतम बोली के बराबर की कीमत चुका कर राइट टू मैच के तहत उन्हें वापिस हासिल करने का मौका होगा.