view all

एमसीडी चुनाव की वजह से बदला आईपीएल कार्यक्रम

दिल्ली में 22 अप्रैल को एमसीडी चुनाव, 22 अप्रैल का मैच 6 मई को होगा

FP Staff

दिल्ली में होने वाला एमसीडी चुनावों की वजह से आईपीएल का कार्यक्रम बदल गया है. अगले महीने एमसीडी चुनाव होने हैं. 22 अप्रैल को मतदान होना है. इसी दिन दिल्ली में मैच होना था. लेकिन अब इसकी वजह से कुछ मैचों का कार्यक्रम बदला गया है. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी.

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा कि दिल्ली में22 अप्रैल को नगरनिगम के चुनाव होंगे और इसके कारण इस दिन होने वाले मैचों के समय में बदलाव किया गया है. आईपीएल के 10वें संस्करण में 22 अप्रैल को दो मैच होने हैं. पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच दिल्ली में चार बजे से खेला जाना था. अब यह मैच दिल्ली की जगह मुंबई में रात आठ बजे खेला जाएगा.


इसके अलावा, 22 अप्रैल को ही दूसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे में रात आठ बजे खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच आठ बजे के स्थान पर दिन में चार बजे से खेला जाएगा. बीसीसीआई ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच छह मई को मुंबई में खेले जाने वाला मैच इसी दिन दिल्ली में रात आठ बजे खेला जाएगा. आईपीएल के 10वें संस्करण का आयोजन की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है.