view all

आखिर आईपीएल से इतनी परेशानी क्यों है इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के मुखिया को!

इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ एंडी फ्लावर के मुताबिक आईपीएल से नए खिलाड़ियों का विकास रुक रहा है

FP Staff

एक ओर ओर जहां भारत में आईपीएल को अब नए प्रतिभाओं के समने आमे का मंच माना जाने लगा ह वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के कार्यवाहक निदेशक एंडी फ्लावर का मानना है कि इंडियन आईपीएल में भागीदारी से देश के खिलाड़ियों के फर्स्ट क्साल क्रिकेट में विकास बाधित हो रहा हैं.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में बेन स्टोक्स , क्रिस वोक्स और जोस बटलर सहित इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया है.


फ्लावर ने ईएसपीएनसीक्रिनइन्फो ने कहा, ‘ ईसीबी फिलहाल अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देगा.’

इंग्लिश टीम के कोच रहते हुए फ्लावर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की कीमत पर आईपीएल में भाग लेने के खिलाफ थे. इस मुद्दे पर केविन पीटरसन जैसे स्टार खिलाड़ियों से उनका मतभेद भी हो गया था.

फ्लावर ने कहा, ‘ इस में कोई संदेह नहीं कि खिलाड़ी (आईपीएल खेल कर) अपने काउंटी के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विकास के अवसरों से चूक जाते हैं.’

हालांकि उन्होंने माना कि आईपीएल का एक पहलू और है जिसमें खिलाड़ियों को दर्शकों की भारी संख्या के बीत दबाव में खेलने का मौका मिलता और दुनिया के टॉप खिलड़ियों के साथ खेलने का अनुभव हासिल करने का मौका भी उनके पास होत है.