view all

आईपीएल ऑक्शन 2018, दूसरा दिन, Highlights : आखिरकार बिक ही गए क्रिस गेल, पंजाब ने दो करोड़ में खरीदा

दो दिन तक चली नीलामी में 56 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 169 क्रिकेटर कुल 4,31,70,00,000 रुपए में बिके

FP Staff
16:11 (IST)

मार्टिन गप्टिल फिर से अनसोल्ड रहे हैं.भारत के गेंदबाज वरुण एरॉन फिर से  अनसोल्ड रहे.बाबा अपराजित अनसोल्ड रहे..विकास टोकस अनसोल्ड रहे. नजूबुल्लाह जादरान  अशोक डिंडा अनसोल्ड रहे. दुषमंता चमीरा को राजस्थान ने 50 लाख में खरीद लिया. प्रत्य़ुष सिंह अनसोल्ड रहे. निधीष दिनसेन को मुंबई ने 20 लाख में खरीद लिया. उमर नजीर मीर अनसोल्ड रह गए..बाबा इंद्रजीत अनसोल्ड रह गए. जैक विल्डरमूथ अनसोल्ड रहे. मजूर डार को 20 लाख में पंजाब ने खरीदा. जेविन सियरलेस को केकेआर ने 30 लाख में बेस प्राइस पर खरीद लिया. इसी के साथ आईपीएल की ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हो गई.

16:00 (IST)

अब आखिरी दौर है  इस ऑक्शन का..टीमों को अनसोल्ड रह खिलाड़ियों को फिर से खरीदने का मौका मिल रहा है. क्रिस गेल को तीसरी  मौके पर पंजाब ने बेस प्राइस दो करोड़ में खरीद ही लिया.

15:36 (IST)

प्रवीन देश पांडे को 20 लाख में आरसीबी ने खरीदा. इसी के साथ यह राउंड पूरा हो गया . अब 10 मिनट के बाद एक मौका फिर मिलेगा. सभी टीमों ने मिनिमम 18 खिलाड़ी खरीद लिए हैं.

15:35 (IST)

ऑस्चट्रेलिया के ऑल राउंडर जैक विल्डरमूथ फिर से अनसोल्ड रहे. मोनी सिंह को 20 लाख की बेस प्राइस  चेन्नई ने खरीद लिया. चैतन्य विश्नोई को चेन्नई ने बेस प्राइस 20 लाख पर खरीदा. सागर त्रिवेदी फिर अनसोल्ड रहे. जतिन सक्सैना को राजस्थान ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा. आर्यमान बिरला आखिरकार बिक ही गए. राजस्थान ने उन्हें  30 लाख में खरीद लिया.

15:30 (IST)

क्षितिज शर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में लिया. निधिश एडी भी नहीं बिक सके.  अफगान गेंदबाज गुलबदिन नईब अनसोल्ड रहे

15:27 (IST)

महिपाल लोमरर को रॉजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में ले लिया. हिम्मत सिंह अनसोल्ड रहे. मोहसिन खान को 20 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. दुश्मंता चमीरा भी नहीं बिक सके. मेहदी हसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने  20 लाख रुपए में लिया

15:24 (IST)

डेन पीटरसन पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. केसरिक विलियम्स भी अनसोल्ड रहे. मार्क वुड को चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेढ़ करोड़ में खरीदा. चिराग गांधी अनसोल्ड रहे. आकाश भंडारी अनसोल्ड रहे. 

15:20 (IST)

ललित यादव अनसोल्ड रहे. हार्विक देसाई भी अनसोल्ड रहे. सादिक किरमानी पर भी बोली नहीं लगी. आतिष्यराज वी पर कोई टीम सामने नहीं आई

15:18 (IST)

तिषारा परेरा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. अनसोल्ड रहे. मयंक डागर पंजाब ने 20 लाख में खरीदा.  अंडर 19 टीम के खिलाड़ी अनुकूल राय को  20 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा

15:15 (IST)

अकिला धनंजय को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा. आर समर्थ अनसोल्ड रहे. एकलव्य द्विवेदी भी अनसोल्ड रहे. स्मित पटेल अनसोल्ड रहे. विकास टोकस अनसोल्ड रहे. प्रदीप साहू को पंजाब ने 20 लाख में ले लिया

15:11 (IST)

मयंक मरकंडे को 20 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. टॉम लैथम अनसोल्ड रहे, ल्यूक रोंची अनसोल्ड रहे. वरुण एरोम अनसोल्ड रहे.  बेन लाघलिन को रॉजस्थान रॉयल्स  ने 50 लाख रुपए में खरीदा

15:06 (IST)

सायन घोष को 20 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जोड़ा. जॉनसन चालर्स भी अनसोल्ड रहे. वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं. सीएम गौतम भी नहीं बिके. युवराज चुडासमा भी अनसोल्ड रहे

15:04 (IST)

कोरी एंडरसन अनसोल्ड रहे. डेल स्टेन भी नहीं बिके, उनका बेस प्राइस एक करोड़ था. प्रवीण दूबे  भी अनसोल्ड. बिपुल शर्मा को हैदराबाद ने 20 लाख में लिया

15:01 (IST)

सैम बिलिंग्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक करोड़ में टीम में लिया. इश सोढी पर बोली नहीं लगी. प्रशांत चोपड़ा को 20 लाख में रॉजस्थान रॉयल्स  ने जबकि सिद्देश लाड को 20 लाख में मुंबई ने लिया

14:57 (IST)

टिम साउथी एक करोड़ में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास गए

14:56 (IST)

मिचेल जॉनसन को दो करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

14:54 (IST)

एक और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को एक करोड़, 70 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में ले लिया

14:53 (IST)

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक करोड़, 40 लाख की बोला लगाकर ले लिया

14:51 (IST)

अगला नंबर मार्टिन गप्टिल का था.  वह भी अनसोल्ड रह गए. मुरली विजय दो करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स के पास गए

14:48 (IST)

क्रिस गेल पर फिर बोली लगी है. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. फिर अनसोल्ड रह गए

14:46 (IST)

लंच के बाद आईपीएल नीलामी का दूसरा दौर शुरू. अब टीमें उन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे उन्हें जिनकी जरूरत होगी. ज्यादातर टीमें अब उस स्थिति में है, जहां उन्हें चुनिंदा खिलाड़ी ही चाहिए

13:46 (IST)

13:40 (IST)

माइकल नेसर अनसोल्ड रह गए. मोनू सिंह अनसोल्ड रह गए. पाबिद अहमद अनसोल्ड रह गए, अखिल  हरवाडकर अनसोल्ड रह गए, अनिरुद्ध जोशी को 20 लाख में आरसीबी ने खरीदा, सलमान निजर अनसोल्ड रह गए, एंटनी डॉस अनसोल्ड रह गए. आर्यमान बिरला अनसोल्ड रह गए. एमएस मिदुन को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा, अनिरुद्ध जोशी को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा. और अब लंच का वक्त हो गया है.

13:33 (IST)

ललित यादव अनसोल्ड रह गए, तेज गेंदबाज अमित मिश्रा अनसोल्ड रह गए. अतिसय राज डेविडसन अनसोल्ड रह गए. साउथ अफ्रीका के एंडिले फील्क्वायो अनसोल्ड रह गए. डेन पैटरसन अनसोल्ड रह गए. केस्त्रिक विलियम्स अनसोल्ड रह गए. मार्क वुड अनसोल्ड रह गए. चिराग गांधी अनसोल्ड रह गए. रियान पराग अनसोल्ड रह गए हिम्मत सिंह अनसोल्ड रह गए. डेविड वीस अनसोल्ड रह गए. साइथ अफ्रीका के काइल एबट अनसोल्ड रह गे. श्रीलंका के दुष्मंता तमीरा अनसोल्जड रह गए. मेहदी हसन अनसोल्ड रह गए. क्षितिज शर्मा अनसोल्ड रह गए. प्रत्युष सिंह अनसोल्ड रह गए. थॉमस हेल्म अनसोल्ड रह गए. एरन समर्स अनसोल्ड रह गए.बेन व्हीलर अनसोल्ड रह गए. रजत भाटिया अनसोल्ड रह गए.

13:25 (IST)

13:24 (IST)

कीवी तेज गेंदबाज मैट हैनरी अनसोल्ड रह गए. अभिमन्यु मिथुन अन सोल्ड रह गए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज  मोर्ने मोर्केल अनसोल्ड रह गए. साउथ अफ्रीका के  लुंगी एंगिडी पर बोली लग रही है. 50 लाख की ब्स प्राइस पर उन्हें चेन्नई ने खरीदा. जोएल पेरिस अनसोल्ड रह गए. जाइ रिचर्डसन अनसोल्ड रह गए. शरद लुंबा को 20 लाख की बेस प्राइस पर मुंबई ने खरीदा. मयंक डागर अनसोल्ड रह गए. अंडर 19 टीम इंडिया के खिलाड़ी अनुकूल रॉय अनसोल्ड रह गए.कनिष्क सेठ अनसोल्ड रह गए. ध्रुव शौरी 20 लाख में चेन्नई ने खरीद लिया.

13:18 (IST)

अब अनकैप्ड तेज गेंदबाज आसिफ के एम की बोली लग रही है. 40 लाख में उन्हें चेन्नई ने खरीदा. अंडर 19 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशान पोरे्ल अनसोल्ड रह गए. विकास टोकस अनसोल्ड रह गए. संदीप लमिचाने, नेपाली तेज गेंदबाज को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा. अभिषक सकूजा अनसोल्ड रह गए.. आंद्रे फ्लेचर अनसोल्ड रह गए. जेसन होल्डर अनसोल्ड रह गए..श्रीलंका के ऑल राउंडर तिसारा परेरा अनसोल्ड रह गए. जॉन-जॉन स्मट्स अनसोल्ड रह गए. वेस्टइंडूज के शेल्डन कॉट्रेल अनसोल्ड रह गए. साउथ अपिरीका के तेज गेंदबाजमार्शट डिलॉग अनसोल्ड रह गए.

13:11 (IST)

तजिंदर ढिल्लो की बोली लग रही है, मुंबई और राजस्थान को उनमें दिलचस्पी है, मुंबई ने उन्हें 55 लाख में खरीदा. श्रेयस गोपाल को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा, अक्षदीप नाथ की बोली लग रही है पंजाब को इनमें दिलचस्पी है, आरसीबी भी इन्हें लेना चाहती है. एक करोड़ में पंदाब ने इन्हें खरीदा. अब अतीत शेठ की बारी है. अतीत शेठ अनसोल्ड रह गए. श्रीवत्स गोस्वामी को एक करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा. समित पटेल अनसोल्ड रह गए. बेन ड्वॉर्शिस के लिए राजस्थान और पंजाब के बीच टक्कर चल रही है..एक करोड़ 40 लाख में उन्हें पंजाब ने खरीद लिया.

12:55 (IST)

तन्मय अग्रवाल को 20 लाख रुपए में हैदराबाद ने खरीदा, बल्लेबाज हरप्रीत भाटिया अनसोल्ड रह गए. उन्मुक्त चंद अन सोल्ड रह गए. अमनदीप खरे अनसोल्ड रह गए, बाबा अपराजित  अनसोल्ड रह गए. 20 लाख की बेस प्राइस वाले दीपक चाहर के लिए बोली लगना शुरू हुआ. चेन्नई और पंजाब उनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. चेन्नई ने उन्हें 80 लाख में खरीदा. केमरन डेलपोर्ट को 30 लाख में केकेआर ने खरीदा.

12:48 (IST)

अब एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय पर बोली लग रही है. यह बोली ऊंची जा सकती है पिछले सीजन में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. चेन्नई और पंजाब में उनके लिए टक्कर चल रही है. पंजाब ने उन्हें सात करोड़ 20 लाख में खरीदा. आज की यह दूसरी सबसे बड़ी कीमत है.

आईपीएल 11 के लिए नए सिरे से बेंगलुरु में शुरू हुई नीलामी के पहले दिन 78 खिलाड़ियों पर बोली लगी. जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. शनिवार को हुई नीलामी में 3 अरब, 21 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च हुए.

इंग्लैंड के आॅल राउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं बल्लेबाज केएल राहुल और मनीष पांडे संयुक्त रूप में दूसरे महंगे खिलाड़ी रहे. राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब और मनीष को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा.


सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बोली क्रुणाल पांड्या की रही. अनकैप्ड खिलाड़ी क्रुणाल को मुंबई ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 8.8 करोड़ में रिटेन किया.

अंडर 19 विश्व कप के खिलाड़ियों में से कप्तान पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में और गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा.

नीलामी के पहले दिन पंजाब और बेंगलुरु ने एक-एक बार और रॉजस्थान रॉयल्स ने दो बार आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया.