view all

IPL Auction 2019, DC: ये है दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स से दिल्‍ली कैपिटल बनी टीम की पूरी लिस्‍ट

दिल्‍ली कैपिटल ने सबसे ज्‍यादा खर्च कॉलिन इंग्रम पर किया

FP Staff

पिछली बार खराब प्रदर्शन से कारण शुरुआती दौरे में आईपीएल से बाहर हुई दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स इस बार दिल्‍ली कैपिटल के नाम से उतरेगी और उसकी कोशिश अपने खेल में भी एक नयापन लाने की है. जिसकी झलक नीलमी में दिखी. दिल्‍ली के पर्स में 25.50 करोड़ रुपए थे, जिसके वह 7 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 10 खिलाड़ी खरीद सकती थी. फ्रेंचाइजी ने हनुमा विहारी को 2 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके बाद अक्षर पटेल पर दाव खेला और करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया. टीम ने सबसे ज्‍यादा खर्च न्‍यूजीलैंड के कॉलिन इंग्रम के लिए खर्च किए. कॉलिन को इस फ्रेंचाइजी ने 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा.

इन खिलाड़ियों को खरीदा


हनुमा विहारी- 2 करोड़

अक्षर पटेल- 5 करोड़

इशांत शर्मा- 1.1 करोड़

अंकुश बैंस- 20 लाख

नाथू सिंह- 20 लाख

कॉलिंग इंग्रम- 6.4 करोड़

शेरफेन रदरफोर्ड- 2 करोड़

कीमो पॉल- 50 लाख

जलज सक्सेना- 20 लाख

बंडारु अय्यप्पा- 20 लाख

टीम- 

श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, कॉलिन मुनरो, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, संदीप लामिछाने, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, मनजोत कालरा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, कगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कॉलिंग इंग्रम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, जलज सक्सेना, बंडारु अय्यप्पा