view all

आईपीएल ऑक्शन 2018: जानिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किस पर खर्च किए कितने पैसे

हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपए खर्च करके मानीष पांडे को टीम के साथ जोड़ा, साथ ही शिखर धवन को रिटेन किया है

FP Staff

हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी शिखर धवन को टीम से जोड़ा. धवन पर पांच करोड़ 20 लाख की आखिरी बोली लगी थी जिसके बाद हैदराबाद ने धवन को राइट टू मैच कार्ड को इस्तमाल करके अपने साथ जोड़ा. पिछले साल वह हैदराबाद के लिए खेले थे.


इसके बाद उन्होंने एक करोड़ के बेस प्राइस वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को दो करोड़ में खरीदकर  टीम के साथ जोड़ा. फैब फॉर के बल्लेबजा कैन विलियमसन भी तीन करोड़ रूपए में ऑरेंज आर्मी को हिस्सा बनें. हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी बोली रही बल्लेबाज मानीष पांडे की. मानीष पांडे को सनराइजर्स ने 11 करोड़ में खरीदा. हैदराबाद ने उसके बाद विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा को टीम के साथ जोड़ा. टीम ने सिद्धार्थ कौल और दीपक हूडा को भी टीम के साथ जोड़ा.

               सनराइजर्स हैदराबाद

खिलाड़ीबेस प्राइससोल्ड प्राइस
डेविड वॉनर्ररिटेन12 करोड़
भुवनेश्वर कुमाररिटेन8.5 करोड़
मनीष पांडे1 करोड़11 करोड़
केन विलियम्सन1.5 करोड़3 करोड़
शाकिब अल हसन1 करोड़2 करोड़
शिखर धवन2 करोड़5.20 करोड़
कार्लोस ब्रैथवेट1 करोड़2 करोड़
यूसुफ पठान75 लाख1.90 करोड़
ऋद्धिमान साहा1 करोड़5 करोड़
राशिद खान2 करोड़9 करोड़
रिकी भुई20 लाख20 लाख
दीपक हुडा40 लाख3.60 करोड़
सिद्धार्थ कौल30 लाख3.80 करोड़
टी नटराजन40 लाख40 लाख
बेसिल थंपी30 लाख95 लाख
सैयद खलील अहमद20 लाख3 करोड़
मोहम्मद नबी50 लाख1 करोड़
संदीप शर्मा50 लाख3 करोड़
सचिन बेबी20 लाख20 लाख
क्रिस जॉर्डन1 करोड़1 करोड़
बिली स्टेनलेक50 लाख 50 लाख
तन्मय अग्रवाल20 लाख20 लाख
श्रीवत्स गोस्वामी20 लाख1 करोड़
प्रवीण दुबे20 लाख20 लाख
मेहदी हसन

 

20 लाख20 लाख