view all

आईपीएल नीलामी 2017: किस टीम के पास हैं कितने पैसे

सभी फ्रेंचाइजी कुल 143.33 करोड़ रुपए के साथ नीलामी में आ रही हैं

Lakshya Sharma

20 फरवरी को होने वाली आईपीएल 10 की नीलामी के लिए बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह तैयार है.

इस बार सभी फ्रेंचाइजी कुल 143.33 करोड़ रुपए के साथ नीलामी में आ रही हैं. वहीं खिलाड़ियों की संख्या को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. कोई भी टीम अधिक से अधिक 27 खिलाड़ी रख सकती है जिसमें केवल 9 विदेशी खिलाड़ी होंगे.


इस बार नीलामी के लिए रिकॉर्ड तोड़ 750 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है. इसका अर्थ है सभी टीमों के पास काफी विकल्प होंगे. ज्यादातर टीमों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. वहीं कई पुराने खिलाड़ियों को टीम से भी बाहर किया गया है. सभी टीमों के मालिकों ने नीलामी के लिए एक निश्चित बजट निर्धारित किया है, जिसके अनुरूप ही वह बोली लगाएंगे.

इस बार सभी आठ टीमों को मिलाकर कुल नीलामी बजट 143.33 करोड़ का है जबकि 384.67 करोड़ रुपए पुराने खिलाड़ियों को बरकरार रखने में खर्च हो चुके हैं. पिछले साल की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इस साल ऑइन मॉर्गन और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है. वहीं उप विजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रिस जॉर्डन, वरुण एरॉन और परवेज रसूल को बाहर किया है.

इस बार के आईपीएल में जो खिलाड़ी जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह हैं इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स. स्टोक्स इस नीलामी के मुख्य आकर्षण रहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स को आंद्रे रसल के प्रतिबंध के बाद एक ऑलराउंडर की जरूरत है और उनकी पहली पसंद बेन स्टोक्स ही होंगे. आपको सूची के जरिए बताते है कि किस टीम के पास कितने पैसै बचे हैं और कितने खिलाड़ी वह खरीज सकते हैं.

टीमराशिकुल खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद209,000,000175
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर128,250,000208
गुजरात लायंस143,500,000166
दिल्ली डेयरडेविल्स231,000,000175
मुंबई इंडियंस115,550,000206
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स175,000,000175
कोलकाता नाइट राइडर्स197,500,000144
किंग्स इलेवन पंजाब233,500,000195