view all

IPL 2019, MI: इन दो खिलाडि़यों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की ताकत

मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन ने अपने मेंटर को भारी कीमत देकर खरीदा

FP Staff

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम जब ऑक्शन में उतरी तो उनके पर्स में 11.15 करोड़ रुपए थे और खाते में सात खिलाड़ियों की जगह. टीम के पास केवल एक विदेशी खिलाड़ी के लिए जगह थी वहीं छह भारतीय खिलाड़ियों को टीम जोड़ सकती थी.

भारतीय खिलाड़ियों में टीम ने अनमोलप्रीत सिंह को 80 लाख रुपए में खरीदकर ऑक्शन की शुरुआत की. इसके अलावा टीम ने 3.4 करोड़ रुपए में बरिंदर सरां को खरीदा.इसके बाद उन्होंने 20 लाख में पंकज जयसवाल को टीम से जोड़ा. मुंबई  ने जम्मु कश्मीर के तेज गेंजबाज रशिख डार को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में जोड़ा. एक विदेशी खिलाड़ी की जगह मुंबई ने पिछले सीजन के अपने मेंटर लसित मलिंगा को दो करोड़ रुपए में खरीदकर भरी. वहीं युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में खरीदा.


टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्टिंन डी कॉक, एविन लेविस, काइरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिलने, जेसन बेहरनडॉर्फ, लसित मलिंगा, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जैसवाल, रसिक डार, युवराज सिंह.