view all

IPL 2018: हार के बाद इस नियम में बदलाव चाहते हैं दिनेश कार्तिक

कार्तिक ने कहा कि हमारे घरेलू टूर्नामेंट में वीजेडी का इस्तमाल होता है तो घरेलू लीग आईपीएल में ऐसा क्यों नहीं हो सकता

FP Staff

दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार को बारिश के बाद डीआरसएस लागू होने के बाद पंजाब से नौ विकेट की हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कार्तिक ने कहा कि डकवर्थ लुइस सिस्टम को जयदेवन मेथड (वीजेडी) से बदल देना चाहिए.

शनिवार को कोलकाता ने 192 रन बनाए थे जिसके बाद पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 96 रन बना लिए थे जिसके बाद बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. बारिश के डकवर्थ लुइस नियम लागू किया गया और पंजाब को 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य मिला.


कार्तिक ने कहा, 'बारिश रुकने के बाद अचानक सारा खेल बदल गया. उन्हें बस हर गेंद पर एक रन चाहिए था. मुझे या लगभग किसी को भी यह डकवर्थ सिस्टम समझ नहीं आया. अगर खेल 20 ओवरों का होता तो उन्हें हर ओवर में आठ रन चाहिए होते. ऐसे में दो विकेट लेने से भी हम उन पर रनरेट बढ़ा कर दबाव बढ़ा सकते थे.'

कार्तिक ने कहा, 'हमारे घरेलू टूर्नामेंट में वीजेडी का इस्तमाल होता है तो घरेलू लीग आईपीएल में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.' आईपीएल में आईसीसी के नियमों का पालन होता जो विजेडी को नकार चुकी है.' नौ विकेट से मैच हारने के बाद कार्तिक ने यह भी माना कि वह गेल को रोकने में नाकाम रहे और यह भी उनकी हार की बड़ी वजह रही.