view all

IPL 2018, SRH vs CSK :  प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुका है और उसकी नजरें एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी

FP Staff

महेंद्र सिह धौनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स पुणे में अपने दूसरे घरेलू महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. दो बार की चैंपियन चेन्नई अंकतालिका में अभी दूसरे स्थान पर हैं और शुक्रवार को उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई अगर यह मैच जीत जाता तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाता. दूसरी तरफ हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुका है और उसकी नजरें एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी

दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई ने पहले छह में से पांच मैच जीते, लेकिन फिर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से हार गई. अब उसके 11 मैचों में 14 अंक हैं और उसे बाकी तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है. उसे शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए उसका इंतजार लंबा कर दिया. यह पांच मैचों में चेन्नई की तीसरी हार थी.


हार के बाद कैप्टन कूल धोनी भी आपा खोते दिखे

मैच के बाद कैप्टन कूल धोनी भी आपा खोते दिखे जिन्होंने 176 रन का स्कोर नहीं बचा पाने के लिए गेंदबाजों को लताड़ा. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को बखूबी पता था कि उन्हें कैसी गेंद डालनी है, लेकिन वे मैदान पर ऐसा कर नहीं सके. हमें फुल गेंदों पर भी चौके-छक्के लगे. गेंदबाजों ने हमें निराश किया.’  हरभजन सिंह ने भी दो ओवर में 29 रन दे डाले और फिर उनसे तीसरा ओवर नहीं डलवाया गया. चेन्नई के बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, कप्तान धोनी और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो सभी अच्छी पारियां खेल चुके हैं. उन्हें हालांकि गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत है,

सनराइजर्स की नजरें प्लेऑफ में शीर्ष टीम बनने पर

दूसरी ओर 11 मैचों में 18 अंक ले चुके सनराइजर्स की न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बखूबी कमान संभाल रखी है. अब उनकी नजरें प्लेऑफ में शीर्ष टीम के रूप में जाने पर है. हैदराबाद चाहेगी कि एक और जीत दर्ज कर वह इस सीजन में लगातार सात मैच जीते. हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 188 रन के स्कोर को एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था. पूर्व चैंपियन हैदराबाद में यह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े स्कोर को हासिल कर सकती है और किसी भी छोटे का स्कोर का बचाव कर सकती है.

पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं विलियमसन

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (290 रन) ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेली, जबकि कप्तान विलियमसन (493 रन) पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. टीम की बल्लेबाजी कहीं न कहीं कप्तान विलियमसन के इर्द-गिर्द के ही घूमती दिखाई दे रही हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक छह अर्धशतक लगाए हैं. युसूफ पठान, मनीष पांडे और शाकिब अल हसन ने भी जिम्मेदारी निभाई है. सनराइजर्स की ताकत उसकी गेंदबाजी रही है. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में उसके गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कम स्कोर भी बचाकर जीत दर्ज की है. भुवनेश्वर के अलावा सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, लेग स्पिनर राशिद खान (13 विकेट) और शाकिब (12 विकेट) ने उम्दा प्रदर्शन किया है.