view all

आईपीएल 2018: धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए रोमांचित हैं शेन वॉटसन

वॉटसन पहली बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेंगे जिसकी कप्तानी धोनी के हाथों में होगी

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना के बारे में सोच कर वह काफी रोमांचित हैं.

सीएसके की वेबसाइट के मुताबिक वॉटसन ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास शानदार रहा है और ऐसी महान फ्रेंचाइजी के लिए खेलना सम्मान की बात है. धोनी की कप्तानी में खेलने के बारे में सोच कर मैं रोमांचित हूं.’


इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स और पिछले दो सत्र में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा कि चेन्नई जुड़ने के बाद शुरूआत में यह थोड़ा अजीब सा होगा क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके की बड़ी प्रतिद्वंद्वी रही है.

वॉटसन ने कहा, ‘सीएसके के साथ शुरूआत में यह थोड़ा अजीब सा होने वाला है क्योंकि सीएसके राजस्थान रॉयल्स की बड़ी प्रतिद्वंद्वियों में से एक थी. लेकिन इसमें ढलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.’

इंटरनेशनल क्रिकेट से 2016 में संन्यास लेने वाले 36 साल के वॉटसन ने हाल में बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘सीएसके की कोई भी टीम जिसमें धोनी, (सुरेश) रैना और (रवींद्र) जडेजा जैसे खिलाड़ी हों, वह हमेशा शानदार होगी और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.'

वॉटसन ने अब तक आईपीएल के 102 मैच में 138.65 के स्ट्राइक रेट से 2622 रन बनाने के अलावा 21.63 की औसत से 86 विकेट भी लिए हैं.