view all

IPL 2018: टीम की हार से परेशान कोच शेन वॉर्न ने उठाया ये कदम

कोच शेन वॉर्न ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन राजस्थान को जिताने के लिए वो खुद नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं

FP Staff

इस आईपीएल सीजन में दो टीमों ने दो साल बाद वापसी की. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स. जहां एक और चेन्नई की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए अंकतालिका के टॉप पर है वहीं राजसाथान रॉयल्स अब तक सीजन में जूझती नजर आ रही है. राजस्थान ने नीलामी में दिल खोलकर पैसा बहाया लेकिन इसका फल इस टीम को अभी तक मिला नहीं है. राहुल त्रिपाठी से लेकर बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डार्सी शॉर्ट का बल्ला खामोश रहा है. टीम की इस हालत के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के कोच शेन वॉर्न ने टीम को हर हाल में जीत दिलाने का मन बना लिया है.

कोच शेन वॉर्न ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन राजस्थान को जिताने के लिए वो खुद नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले शेन वॉर्न बेन स्टोक्स और दूसरे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते दिखे. इसके अलावा उन्होंने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को भी गेंदबाजी के गुर सिखाए.


राजस्थान रॉयल्स को अपने 8वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ना है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जीत की उम्मीद कर रहा है जिसकी वजह उनका रिकॉर्ड है. राजस्थान ने दिल्ली को 11 मैचों में हराया है, जबकि 6 में उसे हार मिली है. कोटला की बात करें तो दिल्ली और राजस्थान ने 3-3 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन कोटला में दिल्ली की टीम राजस्थान से पिछले तीनों मैच हारी है.