view all

IPL 2018: हार के बाद गेंदबाजों पर जमकर बरसे कैप्टन कूल धोनी

राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद बाकी रहते चेन्नई सुपुरकिंग्स को दी चार विकेट से मात

FP Staff

शुक्रवार को जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में केले गे आईपीएल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स में चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से मात देकर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. आखिरी ओवर तक खिंचे इस मुकाबले में हार के के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी हार की ठीकरा अपनी टीम के गेंदबाजों के सर फोड़ा है.

अपने गेंदबाजों के नाकाम प्रदर्शन के नाराज धोनी  ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन गेंदबाजों के चलते हार का मुंह देखना पड़ा  है. उनका कहना था कि 176 रन के अपने टोटल को बचाने के लिए ठीक प्लानिंग की गई थी लेकिन गेंदबाजों ने उस प्लानिंग को अमलीजामा पहनाने में गलती की.


धोनी का कहना था, ‘गेंदबाजों को यह निर्देश दिया गया था कि उन्हें कहां और किस लेंग्थ पर गेंदबाजी करनी है. लेकिन बस प्लानिंग बनाने से कुछ नहीं हो सकता उसे अमल में लाया जाना भी जरूरी है, गेंदबाजों ने हमारी प्लानिंग के मुकाबिक गेंदबाजी नहीं की और हम हार गए’.

इस मुकाबले में राजस्थन रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने 60 गेदों पर 95 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में हम भूमिका अदा की. मैच के कप्तान टीम के कपतान अजिंक्य रहाणे में बटलर की जमकर तारीफ की