view all

एक बार फिर अपनी सादगी से फैंस के दिलों को छू गए राहुल द्रविड़

रविवार को राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में हुए आईपीएल मैच देखने पहुंचे जहां वो वीआईपी की जगह आम स्टैंड में बैठे दिखे

FP Staff

पूर्व क्रिकेटर और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ हमेशा से अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा अपनी इसी सादगी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ करके लोगों के दिल को छुआ.

दरअसल रविवार को द्रविड़ बेंगलुरु में हुए रॉय चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी विजेता और बेटा भी मौजूद था. उन्होनें मैच आम दर्शकों के साथ स्टैंड में बैठकर देखा जबकि वह वीआईपी स्टैंड्स में जा सकते थे. बेंगलुरु का मैदान द्रविड़ का घरेलू मैदान रहा है और वो आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी के कप्तान भी रहे हैं. इसके बावजूद वह बड़ा सादगी से मैच का आनंद लेते दिखे.


राहुल द्रविड़ इस बार किसी भी टीम से नहीं जुड़े हैं लेकिन ये आईपीएल इस बार किसी अन्य वजह से उनके लिए बेहद खास है. अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ के चेले इस आईपीएल 2018 में खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, शिवम मावी, मनजोत कालरा और कमलेश नागरकोटी को आईपीएल 2018 में खरीदा गया था. पृथ्वी शॉ और शिवम मावी ने जहां अब तक सानदार प्रदर्नश किया है वहीं मनजोत कालरा को अबतक मौका नहीं मिला है और नागरकोटी चोट के चलते बाहर हो गए हैं.