view all

IPL 2018: 'विलियमसन की बल्लेबाजी रहाणे-गंभीर के लिए है सीख'

आईपीएल के मौजूदा सीजन में जोरदार फॉर्म में हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन

FP Staff

आम तौर पर टी20 क्रिकेट को तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का खेल माना जाता है. कहा  जाता है कि परफेक्शन के साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी इसमें ज्यादा कामयाब नहीं होते. लेकिन  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह साबित किया कि तकनीकी रूप से सक्षम परंपरागत शैली मे बल्लेबाजी करने वाले भी बल्लेबाज टी 20 फॉर्मेट में तेजी से रन बना सकते है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस चाहते है कि खराब फार्म में चल रहे गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय बल्लेबाज उन से सीख ले सकते है.

जोंस का कहना है, ‘ मुझे उम्मीद थी कि विलियमसन अच्छा करेंगे. डेविड वॉर्नर के यहां नहीं खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ है.’


उन्होंने कहा, ‘ यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी 20 लीग है. विलियमसन को जो मौका मिला उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया और दुनिया को दिखा दिया कि वे कितने शानदार खिलाड़ी है.’

जोन्स ने कहा, ‘आपके पास गंभीर और रहाणे जैसे दूसरे खिलाड़ी भी है जो परंपरागत शैली में बल्लेबाजी करते हैं. उन्हें विलियमसन का अनुसरण करना चाहिए कि वह कैसे 130-140 के स्ट्राइक रेट तक पहुंच जा रहे.’

ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे  मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘ अगर आप ऐसा कह रहे कि विलियमसन (13 मैचों में 625 रन ) रहाणे और गंभीर से बेहतर है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन तथ्य यह है कि उन्होंने ( विलियमसन ) ने ज्यादा खुल कर बल्लेबाजी की है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)