view all

ललित मोदी की भविष्यवाणी, आईपीएल में क्रिकेटरों के हर मैच के लिए एक मिलियन डॉलर तक मिलेंगे

आईपीएल को शुरू करने वाले ललित मोदी ने ब्रिटेन में कहा, आईपीएल एक दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को खत्म कर देगा

FP Staff

10 साल पहले सोने का अंडा देने वाली मुर्गी यानी आईपीएल को शुरू करने में अहम भूमिका निभाने वाले ललित मोदी का मानना है कि एक समय ऐसा आएगा कि खिलाड़ियों को हर मैच के लिए एक मिलियन डालर तक मिलेंगे और आईपीएल धीरे-धीरे दो देशों के बीच होने वाले परंपरिक क्रिकेट को खत्म कर देगा.

ब्रिटेन में रह रहे मोदी ने ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित इंटरव्यू में कहा ,‘ आईपीएल लंबे समय तक चलेगा. ’


उन्होंने कहा,‘यह दुनिया की सबसे प्रभावी खेल लीग होगी. आईपीएल टीमों के पीछे धनकुबेर व्यवसायी हैं और भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून इसे प्रायोजकों और प्रसारकों के लिये लुभावनी लीग बनाता है.’ फ्री मार्केट में वही कामयाब रहता है जिसके पास ज्यादा पैसा होता है.

फिलहाल इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स एक सीजन के लिये 19 . 5 लाख डॉलर दे रहा है. मोदी का मानना है कि यदि खिलाड़ियों को खरीदने की एक करोड़ 20 लाख डॉलर की कैप हटा दी जाये तो आईपीएल के टॉप खिलाड़ियों को इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुटबॉलरों या एनएफएल स्टार्स की तरह पैसा मिल सकता है.

मोदी ने कहा,‘ खिलाड़ियों को प्रति मैच दस से बीस लाख डालर भी मिलने लगेंगे. ऐसा जरूर होगा. जब ऐसा होगा तब इंटरनेशनल क्रिकेट के कोई मायने नहीं रह जाएंगे.’