view all

IPL 2018: हमारी किस्मत अब हमारे ही हाथों में है- जैक कैलिस

राजस्थान रॉयल्स के साथ बेहद अहम मुकाबले से पहले केकेआर के कोच का बयान

FP Staff

आईपीएल का कारवां अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचने वाला है और दिल्ली को छोड़ कर किसी भी टीम की प्ले ऑफ से छुट्टी नहीं हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और दिलली के अलावा जो टीम में अब भी रेस में हैं उनमें, एक है कोलकाता नाइटराइडर्स. दिनेश कार्तिक की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन टीम के मुख्य कोच जैक कैलिस को लगता है कि दो मैचों में अच्छे खेल के दम पर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती हैं.

दिनेश कार्तिक की अगुवाई में टीम ने मुंबई इंडियंस से लगातार दो मैच गवांने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीजन का सबसे बड़ा स्कोर ( छह विकेट पर 245 रन ) बनाकर शानदार वापसी की थी.इस जीत से टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और लीग राउंड में उसके दो मैच बचे हैं.


टीम को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां के ईडन गार्डंस में मैच खेलना है.मैच से पहले कैलिस ने कहा, ‘ हमारा भाग्य हमारे हाथ में है. अगर हम दो मैचों में अच्छा खेलेंगे तो हम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगें जैसा की हम चाहते हैं. यह एक बार में एक मैच पर ध्यान देने से जुड़ा है और हमें अच्छा खेलना होगा.’

राजस्थान रॉयल्स ने भी लगातार तीन जीत के शानदार वापसी की हैं और दोनों टीमों के एक समान 12 अंक है.

कैलिस ने कहा, ‘ हमें इस बात की चिंता नहीं है कि दूसरी टीमें कैसा कर रही हैं. दोनों टीमों का आत्मविश्वास अच्छा है , इस लिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैदान पर अपनी रणनीति पर कौन अच्छी तरह से अमल करता है.’

केकेआर नेट रन रेट के मामले में राजस्थान रॉयल्स से आगे है जिसपर कैलिस ने कहा, ‘ उनकी प्राथमिकता जीत होगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)