view all

IPL 2018: अपने ही घर पुणे में क्यों परेशानी में है चेन्नई सुपरकिंग्स!

चेेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान, ' हमें पुणे की विकेट को समझने के लिए और मेहनत करने की जरूरत है'

FP Staff

शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस ने उसी के घर में आठ विकेट से मात देकर चेन्नई के कोच  स्टीफन फ्लेमिंग के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है. हारने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के मद्देनजर पुणे की पिच के अनुरूप ढलने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि अब उनका घरेलू मैदान यही होगा,

चेन्नई की टीम अपने मूल घरेलू मैदान यानी चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पर सिर्फ एक ही मैच खेल पाई थी क्योंकि बीसीसीआई  ने कावेरी मुद्दे पर विरोध और मैच में बाधा की धमकियों के चलते सारे मैच यहां पुणे में कराने का फैसला किया जिससे वह घरेलू मैदान के फायदे को गंवा बैठी.


फ्लेमिंग ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को पुणे की पिच का आदी होने के लिये समय की जरूरत होगी.

उन्होंने कहा, ‘हमें सतर्क रहना होगा. हमारे लिए सबसे बड़ी चीज यहां की पिच को जानना होगा क्योंकि यह चेन्नई की पिच जैसी नहीं है. हमने ऐसी टीम चुनी थी जो चेन्नई में खेलती इसलिए हम भी इस पिच को उतना ही जानते हैं जितना अन्य खिलाड़ी.’

उन्होंने कहा, ‘हमें घरेलू मैदान का फायदा उठाने के लिये अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. हमने आज भी कुछ सीखा और हमारे पास सिर्फ एक दिन है कि हम सुनिश्चित करें कि हमारे लिये सही संयोजन क्या होगा.’

देखना होगा कि फ्लेंमिंग की इस बात का कितना असर उनकी टीम पर पड़ता है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)