view all

IPL 2018: जानिए किसकी सलाह ने राशिद खान को बना दिया जीरो से हीरो

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान ने चार ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट हासिल करके बदला खेल का रुख

FP Staff

मंगलवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 11 के एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने महज 118 रन के स्कोर का बचाव करके सबको चौंका दिया. मेजबान मुंबई इंडियंस को 87 रन पर समेटकर अपनी टीम को 31 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई 19 साल के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने.

इस मुकाबले में एक वक्त था जब मुंबई की टीम जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन राशिद खान के स्पेल ने पूरा खेल ही बदल दिया. राशिद खान ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल तो किए ही साथ हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज को अपना आखिरी ओवर मेडिन फेंका जिसने उनकी टीम की जीत की पटकथा तैयार कर दी.


राशिद खान के लिए आईपीएल का यह सीजन इससे पहले ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में उन्हें जमकर मार पड़ी थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक विकेट निकालने में उन्होंने 49 रन खर्च कर दिए थे तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्हें 55 रन देकर महज एक विकेट हासिल हो सका था.

मुंबई के खिलफ इस प्रदर्शन के बाद राशिद खान ने खुलासा किया कि कैसे श्रीलंका के पूर्व फिरकी गेंदबाज और हैदराबाद की टीम के कोच मुथैया मुरलीधरन की सलाह ने उन्हें जोरदार प्रदर्शन करने की भूमिका निभाई. राशिद का कहना है कि जब पहले दो मुकाबलों में वह फ्लॉप हो गए तो मुरलीधरन ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ है उसे भूल जाओ. अपने खेल का आनंद लो और अपने बेसिक्स पर काम करो.’ मैच के बीद राशिद ने बताया कि मुरली की इसी सलाह के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा और वह ऐसा शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे.